MP Daily Current Affairs 10 September 2022: ये हैं 10 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1344595

MP Daily Current Affairs 10 September 2022: ये हैं 10 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 10 सितंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Madhya Pradesh Daily Current Affairs 10 September 2022

Madhya Pradesh Daily Current Affairs 10 September 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.

1.हाल ही में मध्य प्रदेश के पहले बकरी पालन एवं उद्यमिता सम्मेलन का शुभारंभ किसने किया?
उत्तर: प्रेम सिंह पटेल (कैबिनेट मंत्री - पशुपालन एवं डेयरी,सामाजिक न्याय, नि: शक्तजन कल्याण विभाग)

2.महाकाल पर्यटन थाना के नाम से प्रदेश का पहला पर्यटन थाना उज्जैन में खुलेगा, इसमें कितने पुलिसकर्मियों की फोर्स की तैनाती रहेगी?
उत्तर: 125 

3.मध्यप्रदेश शासन की किस योजना के अंतर्गत निर्माण गतिविधियों के लिए एक लाख से 50 लाख रुपये और सेवा व व्यावसायिक गतिविधियों के लिए एक लाख से 25 लाख रुपये तक की राशि स्वीकृत की जाएगी?
उत्तर: भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना

4.हाल ही में, पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने शिल्प और कला प्रदर्शनी हस्तकला बाजार का शुभारंभ कहां किया है? 
उत्तर: भोपाल

5.भारत मानव विकास सूचकांक (Human Development Index) में वैश्विक विकास स्टालों के रूप में किस स्थान पर है?
उत्तर: 132वें

6.किस राज्य ने 'संस्कृति के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य' ('Best Destination for Culture') के लिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पुरस्कार 2023 प्राप्त किया?
उत्तर: पश्चिम बंगाल

7.कल किसने लोगों को टीबी रोगियों को गोद लेने, इलाज प्रायोजित करने की पहल की शुरुआत की है?
उत्तर: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (15वीं)

8.हाल ही में ई-फास्ट -भारत का पहला राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक फ्रेट प्लेटफॉर्म किसने लॉन्च किया है?
उत्तर: नीति आयोग

9.राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण (National Anti-Profiteering Authority) ने किसको जीएसटी से संबंधित कथित मुनाफाखोरी के लिए ₹450 करोड़ का भुगतान करने का आदेश दिया?
उत्तर: टाटा प्ले

10.किस जिले के प्राचीन नाम भिलसा (भेलसा),  बेसनगर, दशार्ण, महामालिस्‍तान, भद्रावती हैं?
उत्तर: विदिशा

Trending news