MP Daily Current Affairs 11 September 2022: ये हैं 11 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1346142

MP Daily Current Affairs 11 September 2022: ये हैं 11 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 11 सितंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 11 September 2022

MP Daily Current Affairs 11 September 2022: आप तो जानते हैं कि आज के कंपटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन होता है .एग्जाम में एक नंबर की भी बहुत ज्यादा वैल्यू होती है और एक नंबर ना लाने कारण कई लोग एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते. खासकर करंट अफेयर्स से रिलेटेड सवाल कॉम्पिटेटिव एक्जाम में बहुत सारे पूछे जाते हैं. इसलिए इनको मिस करने की तो आप सोच भी नहीं सकते इसलिए हम आपको डेली करंट अफेयर्स बताते हैं.

1.हाल ही में तुर्की में आयोजित विश्व जूनियर पावर भारोत्तोलन चैंपियनशिप (World Junior Power Weightlifting Championship) में मध्य प्रदेश के कौशल झा (Kaushal Jha) ने स्वर्ण पदक जीता, वह राज्य के किस जिले से संबंधित हैं?
उत्तर: ग्वालियर

2.मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के उज्जैनी गांव में महत्वकांक्षी नर्मदा क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक परियोजना का उद्घाटन कब किया गया था? 
उत्तर: 25 फरवरी 2014

3.मध्यप्रदेश में पवन ऊर्जा परियोजना नीति 2012 मध्य प्रदेश सरकार ने कब लागू की थी? 
उत्तर: 25 फरवरी 2013

4.महाराजा सीतामऊ संग्रहालय मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है? 
उत्तर: मंदसौर

5.मध्य प्रदेश के शहरी युवाओं को 100 दिन के रोजगार की गारंटी देने के उद्देश्य से प्रदेश में युवा स्वाभिमान योजना कब शुरू की गई थी? 
उत्तर: 2019

6.दुर्गा बाई व्याम जिनका संबंध गोंड शैली के जनजातिय कला से हैं, उनका जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
उत्तर: मंडला

7.आज भारत किसके निधन पर राजकीय शोक मना रहा है?
उत्तर: रानी एलिज़ाबेथ (Queen Elizabeth)

8.सबसे कम कार्यकाल वाले भारत के मुख्य न्यायाधीश केएन सिंह का निधन हो गया,वह कब से कब तक सीजेआई थे?
उत्तर: 25 नवंबर -12 दिसंबर 1991

9.लोक नायक फाउंडेशन साहित्य पुरस्कार किस अभिनेता को प्रदान किया गया?
उत्तर: तनिकेला भरणी (Tanikela Bharani)

10.हाल ही में किसने पूरे शरीर के क्लिनिकल स्कैनर के लिए एमआरआई मशीनों में इस्तेमाल होने वाली भारत की पहली सुपरकंडक्टिंग मैगनेट सिस्टम को सफलतापूर्वक विकसित किया है?
उत्तर: इंटर यूनिवर्सिटी  एक्सेलरेटर सेंटर (आईयूएसी)

11.किसने व्हील प्लांट बनाने के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए टेंडर जारी किया है
उत्तर: भारतीय रेलवे

Trending news