MP Daily Current Affairs 13 September 2022: ये हैं 13 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1349190

MP Daily Current Affairs 13 September 2022: ये हैं 13 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 13 सितंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Madhya Pradesh Daily Current Affairs 13 September 2022

Madhya Pradesh Daily Current Affairs 13 September 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.

1.किस जिले के कुंडेश्वर में एक प्रसिद्ध शिवलिंग है जिसका आकार हर साल बढ़ता जाता है?
उत्तर: टीकमगढ़

2.जाजूसागर, मोरवन और चंबलेश्वर जलाशय किस जिले में स्थित हैं?
उत्तर: नीमच

3.पहली बार 17 सितंबर 2022 को 'अंतर्राष्ट्रीय धम्म दान समारोह' कहा आयोजित किया जाएगा?
उत्तर: भोपाल

4. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चीता मित्र सम्मेलन को संबोधित कर करते हुए किस राष्ट्रीय उद्यान से विस्थापित हुए ऐसे ग्राम जो अभी भी मजरे टोले है, उन्हें पूर्ण राजस्व ग्राम का दर्जा देने की बात कही है?
उत्तर: कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान 

5.आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले मध्य प्रदेश के किस क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
उत्तर: ईश्वर पांडेय

6.हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोदी@20 पुस्तक का विमोचन कहा पर किया है
उत्तर: इंदौर में

7.रविवार को ओन्स जबूर को हराकर यूएस ओपन जीतने वाली पहली पोलिश महिला कौन बनी?
उत्तर: इगा स्विएटेक (Inga Swietec)

8.हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर से किस गुर्जर मुसलमान को राज्यसभा के लिए नामित किया है?
उत्तर: गुलाम अली

9.अगले हफ्ते किस देश में शंघाई ग्रुपिंग मीट में पीएम मोदी शामिल होंगे?
उत्तर: उज़्बेकिस्तान

10. धार जिले की सरदारपुर तहसील में 'सरदारपुर अभ्यारण' स्थित है, जहां खरमोर पक्षी का संरक्षण दिया जाता है, इसकी स्थापना कब हुई थी?
उत्तर: 04/06/1983

Trending news