रायपुर में 13 साल के बच्चे की हत्या, मोबाइल की जिद से परेशान बड़े भाई ने मार डाला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1286759

रायपुर में 13 साल के बच्चे की हत्या, मोबाइल की जिद से परेशान बड़े भाई ने मार डाला

रायपुर के निमोरा गांव में एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. हत्या करने की वजह मोबाइल लेने की जिद बताई जा रही है. पुलिस ने नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

रायपुर में 13 साल के बच्चे की हत्या, मोबाइल की जिद से परेशान बड़े भाई ने मार डाला

चुन्नीलाल देवांगन/रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निमोरा गांव से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बड़े भाई ने छोटे भाई की बेरहमी से गैती मारकर हत्या कर दी. उसका कसूर बस इतना था कि वो नया मोबाइल खरीदना चाहता था और लगातार पैसों की मांग कर रहा था. हत्या करने वाले भाई की उम्र महज 16 साल है, जबकि छोटे भाई की उम्र 13 साल थी. नाबालिग बड़े भाई को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

MP-CG LIVE: असामाजिक तत्वों ने खंडित किया शिवलिंग, ग्वालियर में प्लॉट दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म

अक्सर होता था दोनों के बीच झगड़ा
पुलिस के मुताबिक दोनों भाईयों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. मंगलवार की रात बड़े भाई ने सोते समय अपने छोटे भाई पर गैती से वार कर दिया. गैती को छोटे भाई के पेट और सीने में घुसा दिया. इसके बाद बच्चे की आवाज सुन मां-बाप आये, लेकिन बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

मोबाइल खरीदने को लेकर विवाद 
ASP ग्रामीण कीर्तन राठौर ने बताया कि 13 साल का लकड़ा अपने माता-पिता से मोबाइल को लेकर झगड़ा करता था. इस कारण घर में काफी विवाद होता था. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि माता-पिता खेत में मजदूरी करते है. वो इतना नहीं कमा पाते कि बच्चे को मोबाइल खरीद के दिला सकें.

मॉब ल‍िंंच‍िंंग: ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरी थी गायें, भड़की भीड़ ने युवक को पीटा तो हुई मौत

बच्चे का हुआ पोस्टमार्टम
बता दें कि इस घटना के बाद से बच्चे के माता-पिता सदमे में हैं. अब मृत बच्चे का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. 

Trending news