सोफिया बनी भूमिका और शाजिया बनी सपना... इंदौर में 18 मुस्लिमों ने अपनाया हिंदू धर्म
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2341820

सोफिया बनी भूमिका और शाजिया बनी सपना... इंदौर में 18 मुस्लिमों ने अपनाया हिंदू धर्म

MP News: इंदौर में 14 लोगों ने घर वापसी करते हुए सनातन धर्म अपना लिया है. हिंदू धर्म अपनाने वाले सभी लोगों ने खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की. बता दें कि घर वापसी के बाद सभी को नए नाम भी दिए गए. शाजिया हाशमी से सपना बन गईं.

 

सोफिया बनी भूमिका और शाजिया बनी सपना... इंदौर में 18 मुस्लिमों ने अपनाया हिंदू धर्म

Madhya Pradesh News In Hindi: सनातन धर्म के प्रति इन दिनों लोग काफी जागरूक हो रहे हैं. प्रदेश में हर दिन कई मुस्लिम परिवार अपना धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना रहे हैं. इसी कड़ी में धर्म परिवर्तन का ताजा मामला इंदौर से सामने आया है. जहां 18 से ज्यादा लोगों ने सनातन धर्म अपना लिया है. विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में 18 से ज्यादा लोगों ने इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में हिंदू धर्म अपनाया.

खजराना गणेश मंदिर में अपनाया गया हिंदू धर्म
इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाले सभी लोगों ने खजराना गणेश मंदिर में दर्शन कर हिंदू धर्म अपना लिया है. इस मौके पर सबसे पहले प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में इनका शुद्धिकरण किया गया. इसके बाद सभी ने मिलकर भगवान गणेश की पूजा की. हिंदू धर्म में शामिल होने के बाद सभी को नए नाम दिए गए. हिंदू धर्म अपनाने वाले ज्यादातर लोग खजराना इलाके के हैं, जबकि दो मंदसौर के हैं.

यह भी पढ़ें: बैंक लूटकर पत्नी को 50 हजार का TV दिलाया, बस 1 गलती से पकड़ा गया पूर्व फौजी

 

नए नामों के साथ अपनाया सनातन धर्म 

  • शाजिया हाशमी से सपना
  • अलफीजा से आलिया
  • आमिना से अमृता
  • आरजू से एलिना
  • अदनान शाह से आरव
  • तरन्नुम बी से तम्मन्ना
  • मुमताज बी से मीना
  • मुबारक शाह से मुकेश
  • समीर से सावन
  • सोफिया से भूमिका
  • अबेल मसीह से भरत
  • अयाना से प्रशंसा
  • अफसाना से आरती
  • मरयम से आश्रिता

यह भी पढ़ें: इंदौर में शंखनाद: विश्व रिकॉर्ड बनाने पूजा-पाठ के साथ पौधारोपण शुरू, अमित शाह भी होंगे शामिल

विश्व हिंदू परिषद के संतोष शर्मा ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर में सभी 18 लोगों का शुद्धिकरण किया गया. इन सभी लोगों ने भगवान खजराना गणेश के दर्शन कर सनातन धर्म अपना लिया. सभी लोगों ने कलेक्टर कार्यालय में शपथ पत्र देकर जानकारी दी है. इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने किसी के दबाव में आकर इस्लाम नहीं छोड़ा बल्कि अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है. आपको बता दें कि इंदौर में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी 30 लोगों की घर वापसी हुई थी.

 

 

Trending news