MP Daily Current Affairs 19 September 2022: ये हैं 19 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1357534

MP Daily Current Affairs 19 September 2022: ये हैं 19 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 19 सितंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz

MP Daily Current Affairs 19 September 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.

1.हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का तिमाही रिपोर्ट कार्ड 2022-23  जारी किया इसमें मध्य प्रदेश के किस जिले को प्रथम प्राप्त हुआ?
उत्तर: छतरपुर 

2.हाल ही में विधानसभा में कौन सा संशोधन विधेयक पारित किया गया जिसके अनुसार अब मध्य प्रदेश सरकार 10 लाख से अधिक आबादी वाले नगर निगम में 12 पार्षद मनोनीत कर सकेगी
उत्तर: नगरपालिका विधि द्वितीय संशोधन विधि

3.सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स  (SIAM) ने किसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया?
उत्तर: विनोद अग्रवाल

4.बेंगलुरू के प्रणव आनंद भारत के 76वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कहां बने?
उत्तर: विश्व युवा शतरंज चैम्पियनशिप (रोमानिया)

MP Daily Current Affairs 18 September 2022: ये हैं 18 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

5.बुंदेलखंड की सर्वोच्च चोटी सिद्ध बाबा 1172 मीटर मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर: दतिया

6.मध्य प्रदेश के किस जिले में संजय गांधी युवा नेतृत्व एवं ग्रामीण विकास संस्थान है? 
उत्तर: पचमढ़ी (नर्मदापुरम)

7.मध्य प्रदेश के कितने जिलों से कर्क रेखा निकलती है? 
उत्तर: 14

8.तुंडीकर मध्य प्रदेश के किस जिले का प्राचीन नाम है?
उत्तर: दमोह

9.मनरेगा के कार्यान्वयन के लिए मुख्य अधिकारी कौन है?
उत्तर: पंचायत राज संस्थान

10.मध्यप्रदेश में कलचुरी वंश की दो शाखाएं कौन सी थी? 
उत्तर: महिष्मति के कलचुरी और त्रिपुरी के कलचुरी

Trending news