मध्यप्रदेश में 3 IAS अफसरों का ट्रांसफर, इस अधिकारी को मिली हरदा की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
MP IAS Transfer List: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट के बाद जिले में कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में छिंदवाड़ा और हरदा में नए कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है. गुरुवार को तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. आदित्य सिंह को हरदा का कलेक्टर बनाया गया है. शैलेन्द्र सिंह को छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अभिनव चौकसे को हरदा एसपी बनाया गया है. आपको बता दें कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना के बाद हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग और एसपी संदीप कुमार कंचन को हटा दिया गया था. उधर, मनोज पुष्प को छिंदवाड़ा कलेक्टर पद से हटा दिया गया है. मनोज पुष्प को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन शसक्तीकरण विभाग भेजा गया.
देखें लिस्ट-
-आदित्य सिंह को हरदा जिले का कलेक्टर बनाया गया
-शैलेंद्र सिंह को छिंदवाड़ा जिले का कलेक्टर बनाया गया
-अभिनव चौकसे को हरदा एसपी बनाया गया
हरदा कलेक्टर और SP पर गिरी थी गाज
बता दें कि दो दिन पहले हरदा में हुए भयानक पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद जिले में कार्रवाई जारी है. जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए हरदा जिले की 12 पटाखा फैक्ट्रियों को सील कर दिया है. इससे पहले हरदा के SP कुमार कंचन और कलेक्टर IAS ऋषि गर्ग को हटाने की कार्रवाई हो चुकी है. ब्लास्ट के बाद जिले के SP कुमार कंचन को फिलहाल के लिए PGQ (पुलिस हेडक्वाटर भोपाल) भेज दिया गया है, जबकि कलेक्टर IAS ऋषि गर्ग को हटाकर मंत्रालय भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: MP Political News: नेता प्रतिपक्ष का राज्यपाल को पत्र, जानें क्या है 15 और 50 करोड़ का मामला?
12 पटाखा फैक्ट्रियां सील
इधर, हरदा जिले में संचालित 12 पटाखा फैक्ट्रियों शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन एवं मापदंडों के अनुरूप न होने पर तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है. इनमें ग्राम पीपलपानी, तहसील सिराली की दो, ग्राम कुंजरगावं, तहसील हंडिया की तीन, ग्राम हंडिया की एक, ग्राम बैरागढ़, तहसील हरदा की चार, ग्राम रहटाखुर्द, तहसील हरदा की तीन और ग्राम दूधकच्छ, तहसील हरदा की पटाखा फैक्ट्रियां शामिल हैं.