500 किलो का MP का बम, पलभर में ला सकता है तबाही, पूरा एयरपोर्ट उड़ाने की ताकत
Advertisement

500 किलो का MP का बम, पलभर में ला सकता है तबाही, पूरा एयरपोर्ट उड़ाने की ताकत

मध्य प्रदेश ने देश की सेना की ताकत दोगुनी बढ़ा दी है. अब पाकिस्तान और चीन के छक्के छुड़ाने 500किलो जीपी बम (General Purpose Bomb) आ गया है. 

बम

जबलपुर: मध्य प्रदेश ने देश की सेना की ताकत दोगुनी बढ़ा दी है. अब पाकिस्तान और चीन के छक्के छुड़ाने 500किलो जीपी बम (General Purpose Bomb) आ गया है. जो वायु सेना की ताकत को दोगुना करने जा रहा है. जबलपुर के ऑडनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) जो म्युनिशन इंडिया लिमिटेड का एक उपक्रम माना जाता है उसके द्वारा 500KG जीपी बम का उत्पादन पूर्ण कर लिया गया और इसकी पहली खेत की डिलीवरी भी दे दी गई है.

गर्भ से ही हाथों में मेहंदी लगाकर आई बेटी, लोग बता रहे मां दुर्गा का चमत्कार

पहली खेप रवाना हुई
DGAQA के कमांडिंग ऑफिसर और आयुध निर्माणी के अधिकारियों की मौजूदगी में 500KG जीपी बम की पहली खेप रवाना कर दी गई है. बेहद घातक मारक क्षमता से उपयुक्त GP बम में 21000 छर्रे या जिसे हम स्टील बॉल कहें वह मौजूद हैं. जो किसी भी दुश्मन के छक्के छुड़ाने में बेहद मददगार साबित होगी.

वायुसेना की ताकत बढ़ाई
आयुध निर्माणी खमरिया में लंबी प्रक्रिया के बाद उसका उत्पादन पूर्ण हो पाया और तमाम क्वालिटी टेस्ट के बाद अब विशेष सेना के सुपुर्द कर दिया गया है. बेशक सरहदों पर इस बम का कहर दुश्मन पर जमकर टूटेगा. अगर इस बनके खासियत की बात करें तो इससे वायु सेना के फायर का पावर बहुत ज्यादा बढ़ गया है.

ये डॉक्टर ऑपरेशन नहीं न्यूड फोटो एडिटिंग में अव्वल! महिला को ब्लैकमेल कर मांगे 50 लाख

500KG GP बम की जानिए खासियत
1. किसी भी दुश्मन देश पर बड़ा प्रहार करने में सक्षम है ये बम.
2. हमला करने वाले स्थान पर 100 मीटर की दायरे में आने वाला कोई भी दुश्मन या हथियार इसके सामने नहीं टिक सकता.
3. अत्यधिक मारक क्षमता और नई तकनीक से लेस है 500kg GP बम
4. एक बम में 15 मिमी. के 21000 गोले स्टील के रहेंगे.
5. विस्फोट के बाद हर गोला 50-100 मीटर तक टारगेट करेगा.
6. एक गोला 12 एमएम स्टील प्लेट को भेद सकेगा
7. 500 किलो ग्राम वजनी बम की लंबाई 1.9 मीटर है
8. इसे जगुआर और सुखोई-30 पर अपलोड किया जा सकता है

WATCH LIVE TV

Trending news