Madhya Pradesh today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 6 अगस्त 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
Madhya Pradesh Daily Current Affairs 6 August 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.
1.स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के दृष्टिगत वर्ष 2021-2022 में प्रदेश की कितने स्वास्थ्य संस्थाओं को कायाकल्प पुरस्कार दिया जाएगा?
उत्तर: 394
2.माउंट एल्ब्रस पर तिरंगा फहराने वाली मध्य प्रदेश की पर्वतारोही भावना डेहरिया किस जिले से हैं?
उत्तर: छिंदवाड़ा (तमिया गांव)
3.भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश कौन होंगे?
उत्तर: जस्टिस उदय उमेश ललित
4.हिरोशिमा दिवस हर साल अगस्त के किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर: 6 अगस्त
5.हाल ही में किस जिले के गुदुम बाजा नृत्य ने देश में प्रथम पुरस्कार जीता है?
उत्तर: अनूपपुर
6.DRDO ने स्वदेशी रक्षा उपकरणों के अनुसंधान, विकास के लिए किस IIT के साथ सहयोग किया है?
उत्तर: आईआईटी रुड़की
MP Daily Current Affairs 5 August 2022: ये हैं 5 अगस्त के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
7.SGSITS Indore शोध कार्यों में अपनी स्थिति बेहतर करने के लिए किसके साथ समझौता करेगा?
उत्तर: IIT Indore और RRCAT Indore
8.पूजा ओझा एमपी के किस जिले से हैं, जिन्होंने वीएल1 महिला 200 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता?
उत्तर: भिंड
9.मध्य प्रदेश में विश्व का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र किस बांध में बनाया जाएगा?
उत्तर: नर्मदा के ओंकारेश्वर बांध
10.क्वेटा में नए कमांडर XII कोर के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर: लेफ्टिनेंट जनरल आसिफ गफूर