MP Daily Current Affairs 7 November 2022: ये हैं 7 नवंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1428826

MP Daily Current Affairs 7 November 2022: ये हैं 7 नवंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 7 नवंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 7 November 2022

MP Daily Current Affairs 7 November 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.

1.हाल ही में नागपुर में उपचार के दौरान किस वरिष्ठ पत्रकार का निधन हो गया?
उत्तर: दीपक सुरजन

2.आज जबलपुर में रिंग रोड का शिलान्यास कौन करेगा?
उत्तर: नितिन गडकरी (परिवहन मंत्री)

3.इंदौर के पास शीतला माता जलप्रपात किस नदी पर स्थित है? 
उत्तर: चंबल

4.मध्य प्रदेश में किसका दल निर्गुणिया भजन गाने वाला सर्वश्रेष्ठ दल माना जाता है?
उत्तर: प्रह्लाद सिंह टिपाणिया

MP Daily Current Affairs 6 November 2022: ये हैं 6 नवंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

5.भोपाल रियासत का संस्थापक एवं प्रथम नवाब कौन था?
उत्तर: दोस्त मोहम्मद खान

6.सन 1794 में कहां पर महादजी सिंधिया की मृत्यु हो गई थी? 
उत्तर: बनवाड़ी (पुणे के पास)

7.हिंदी साहित्य में राष्ट्रीय काव्यधारा को प्रारंभ और प्रतिष्ठित करने का श्रेय माखनलाल चतुर्वेदी को है, उन्होंने कितनी पुस्तकें लिखी हैं? 
उत्तर: 19

8.रविवार को मिस्र के शर्म अल-शेख में UNFCCC (COP 27) के दलों के सम्मेलन के 27 वें सत्र में भारत मंडप का उद्घाटन किसने किया?
उत्तर: भूपेंद्र यादव (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री)

9.शिक्षा मंत्रालय किस दिन भव्य तरीके से जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा?
उत्तर: नवंबर 15

10.कौन सा भारतीय क्रिकेटर एक कैलेंडर वर्ष में T20I में 1000 रन बनाने वाला दूसरा बल्लेबाज बन गया है?
उत्तर: सूर्यकुमार यादव

Trending news