MP Daily Current Affairs 6 November 2022: ये हैं 6 नवंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1427331

MP Daily Current Affairs 6 November 2022: ये हैं 6 नवंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 6 नवंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 6 November 2022

MP Daily Current Affairs 6 November 2022: आप तो जानते हैं कि आज के कंपटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन होता है .एग्जाम में एक नंबर की भी बहुत ज्यादा वैल्यू होती है और एक नंबर ना लाने कारण कई लोग एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते. खासकर करंट अफेयर्स से रिलेटेड सवाल कॉम्पिटेटिव एक्जाम में बहुत सारे पूछे जाते हैं. इसलिए इनको मिस करने की तो आप सोच भी नहीं सकते इसलिए हम आपको डेली करंट अफेयर्स बताते हैं.

1.हाल ही में मध्य प्रदेश की बॉक्सिंग खिलाड़ी अंजली सिंह और तनिष्का सीरवी ने कहां पर आयोजित पांचवी महिला नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है? 
उत्तर: मणिपुर

2.हाल ही में वर्षा डोंगरे ने मिस डेफ एशिया,2022 जीता और मिस डेफ इंटरनेशनल, 2022 में सेकेंड रनर-अप रही, वह किस जिले से हैं?
उत्तर: इंदौर

MP Daily Current Affairs 5 November 2022: ये हैं 5 नवंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

3.MP का कौन सा पहला जिला था, जिसने 9 मार्च को कवि दिवस के रूप में मनाना प्रारंभ किया था?
उत्तर: बैतूल

4.म.प्र. के सबसे पुराने राष्ट्रीय उद्यानों में दूसरा स्थान रखने वाले माधव राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना किस वर्ष में की गयी थी?
उत्तर: 1958

5.मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी पार्क अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है, इसका शुभारंभ 3 अप्रैल 2016 को किया गया था?
उत्तर: सतना

 

6.5 दिवसीय बाबा भिलट देव का मेला किस जिले में नाग पंचमी के अवसर पर लगता है?
उत्तर: बड़वानी 

7.गोहद किला भिंड में स्थित है, ये किला गोहद राज्य के बमरौलिया जाट शासक सिंघादेव द्वितीय द्वारा कब बनाया गया था?
उत्तर: 1505

8.हाल ही में 76 वर्ष की आयु में किस ललित कला के विद्वान का निधन हुआ है?
उत्तर: विजयकुमार मेनन

9.हाल ही में ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया में सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: अमित दासगुप्ता

10.5 नवंबर 2001 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रत्येक वर्ष नवंबर के किस दिन को युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया?
उत्तर: 6 नवंबर

Trending news