मनेरी के भूमिजा स्टील प्लांट में बीती शाम एक बड़ा ब्लास्ट हो गया. जिसमें तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं. मजदूरों को उपचार के लिए जबलपुर के मोहनलाल हरगोविंददास अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
Trending Photos
विमलेश मिश्रा/मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में मनेरी के भूमिजा स्टील प्लांट में बीती शाम एक बड़ा ब्लास्ट हो गया. जिसमें तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं. मजदूरों को उपचार के लिए जबलपुर के मोहनलाल हरगोविंददास अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक भूमिजा स्टील प्लांट में भट्टी में काम चल रहा था, इसी दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आने से तीन मजदूर घायल हो गए.
घटना की जानकारी के बाद मनेरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बताया जा रहा है इससे पहले भी यहां एक बड़ा हादसा हो चुका है जिसमें एक मजदूर की मौत और 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब यह दूसरी बड़ी घटना है, जिसमें किसी मौत तो नहीं हुई, लेकिन 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस घायलों के बयान ले चुकी है, इसी के आधार पर आगे की जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें-कर्मचारी ने अस्पताल में थूका तो भड़के कलेक्टरः हाथ से करवाया साफ, बोले- 'जो गंदगी फैलाए, वही साफ करेगा'
इससे पहले भी हुआ था दर्दनाक हादसा
भूमिजा स्टील प्लांट मनेरी में इससे पहले 11 फरवरी 2021 की रात को बड़ा हादसा हुआ था. भट्टी में ब्लास्ट होने से चपेट में 1 मजदूर की मौत और 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. आरोप है कि इससे पहले हुए हादसे में गंभीरता से कार्रवाई नहीं हुई थी. जिसके कारण यहां दूसरी बार भी हादसा हुआ.
Watch LIVE TV-