Smriti Irani: प्रियंका गांधी के बाद MP में स्मृति ईरानी की एंट्री! 24 जून को इंदौर आएंगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1751352

Smriti Irani: प्रियंका गांधी के बाद MP में स्मृति ईरानी की एंट्री! 24 जून को इंदौर आएंगी

Smriti Irani entry in MP elections: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे के बाद भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी 24 जून को इंदौर का दौरा करेंगी. गौरतलब है कि दोनों पार्टियां मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर महिलाओं के मुद्दों को प्राथमिकता दे रही हैं.

Smriti Irani Visit to Indore

Smriti Irani Visit to Indore: मध्यप्रदेश (MP News) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, भाजपा और कांग्रेस दोनों महिलाओं को साधने के लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मध्य प्रदेश दौरे के बाद, भाजपा की ओर से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी 24 जून को इंदौर का दौरा करने वाली हैं. बता दें कि इस दौरान वे इंदौर में आयोजित कॉन्क्लेव में प्रबुद्धजनों के बीच पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के अध्ययन पर तैयार की गई रिपोर्ट 'नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान' जारी करेंगी.

Shankar Mahto: कौन हैं शंकर महतो? जिनकी कांग्रेस में एंट्री से बदल सकते हैं बहोरीबंद विधानसभा के समीकरण

स्मृति ईरानी महिला सशक्तिकरण पर जारी करेंगी रिपोर्ट
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार दोपहर इंदौर आएंगी. वे दोपहर 2.05 बजे होटल श्रीमाया में आयोजित कॉन्क्लेव में भाग लेंगी. वे कॉन्क्लेव में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा के थिंक टैंक पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं पर तैयार की गई 'नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान' रिपोर्ट को जारी करेंगी. इस रिपोर्ट में पीपीआरसी द्वारा पिछले नौ वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाई जा रही योजनाओं से आए बदलाव को लेकर अध्ययन किया गया है.

मध्य प्रदेश दौरे पर थीं प्रियंका गांधी 
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करने के लिए 12 जून को मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचीं थीं. उन्होंने अपनी अभियान की शुरुआत मां नर्मदा की पूजा-अर्चना और महाआरती में भाग लेकर की थी. रैली को संबोधित करते हुए अपने भाषण के दौरान प्रियंका गांधी ने समाज के सभी वर्गों के साथ महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया था. उन्होंने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री शिवराज की हालिया घोषणाओं की आलोचना करते हुए सवाल उठाया था कि उन्हें इतने सालों बाद अचानक उनके मुद्दे क्यों याद आए. उन्होंने महिला मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास किया था. 

Trending news