मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव ( MP Pnchayt Chunav ) के लिए तीन चरणों में हुए मतदान के बाद जिला पंचायत के चुनाव परिणाम आ गए हैं. यहां जानें अनूपपुर से अब कैसे होंगे जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए समीकरण.
Trending Photos
अनूपपुर: मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव ( MP Pnchayt Chunav ) के लिए तीन चरणों में हुए मतदान के बाद के बाद चुनावी नतीजे पहले ही आ चुके हैं. हालांकि, निर्वाचन आयोग की ओर से अधिकारी घोषणा अब हो रही है. ग्राम पंचायतों के बाद सबसे ज्यादा जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के परिणाम मायने रखते हैं. क्योंकि ये अब जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. ऐसे में इनके चुनाव से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रास्ते साफ होंगे.
जिला पंचायत के चुनावी नतीजे
अनूपपुर जिला पंचायत के 11 वार्डों से जीत कर आने वाले प्रत्याशियों में भाजपा समर्थित विजय प्रत्याशियों की संख्या 2 हैं. वहीं कांग्रेस समर्थित विजय प्रत्याशियों की संख्या 6 हैं. बाकी की तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. यानी ये मानकर चला जा सकता है कि अध्यक्ष की कुर्सी कांग्रेस के पास जाएगी. अगर बीजेपी को निर्दलीयों का साथ भी मिलता है तो भी उसके लिए जिला बोर्ज का गठन करना संभव नहीं हो पाएगा.
जीत कर आने वाले प्रत्याशी
क्षेत्र क्रमांक-1, किरण देवी चर्मकार/गणेश, ग्राम सेंदुरी पोस्ट मौहरी
क्षेत्र क्रमांक-2, भारतीअमृतलाल /अमृतलाल केवट ग्राम पोस्ट मलगा
क्षेत्र क्रमांक-3, पार्वती वाल्मीक राठौर/वाल्मीक राठौर ग्राम पचौहा पोस्ट लालपुर
क्षेत्र क्रमांक-4, प्रीति सिंह/रमेश सिंह ग्राम खांडा पोस्ट रामपुर
क्षेत्र क्रमांक-5, भूपेंद्र सिंह/स्व सुरेश सिंह ग्राम रोहिला कछार पोस्ट लहरपुर
क्षेत्र क्रमांक-6, रंजीत सर्राटी/छोटेलाल सर्राटी ग्राम कल्याणपुर पोस्ट धनगांवा
क्षेत्र क्रमांक-7, रामजी रिंकू मिश्रा/अशोक मिश्रा ग्राम कुदरी पोस्ट थानगांव
क्षेत्र क्रमांक-8, नर्मदा सिंह/स्व जगन्नाथ सिंह ग्राम किरगी
क्षेत्र क्रमांक-9, भुवनेश्वरी सिंह/रामप्रसाद सिंह ग्राम पोस्ट दमेहडी
क्षेत्र क्रमांक-10, यशोदा/कोदु सिंह ग्राम लहरपुर पोस्ट तुलरा
क्षेत्र क्रमांक-11, दरोगा सिंह /डिलन सिंह ग्राम भमरहा
तीन चरणों में हुए थे मतदान
बता दें पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश में तीन चरणों में मतदान कराए गए थे. इसमें पहले चरण की वोटिंग 25 जून, दूसरे चरण की वोटिंग 1 जुलाई और अखिरी यानी तीसरे चरण की मतदान 8 जुलाई को कराए गए थे. वोटिंग के तुरंत बाद ही काउंटिंग हो गई थी, लेकिन इसके आधिकारिक परिणाम अब घोषित किए हैं. इन परिणामों के आने के बाद अध्यक्ष के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.
LIVE TV