MP News: स्टाफ कम फिर भी दिखाया दम! बैतूल खनिज विभाग ने वसूला 90 करोड़ का राजस्व
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2180229

MP News: स्टाफ कम फिर भी दिखाया दम! बैतूल खनिज विभाग ने वसूला 90 करोड़ का राजस्व

Betul News: बैतूल जिले में इस बार खनिज विभाग ने रिकॉर्ड वसूली की है. पहली बार ऐसा हुआ है कि विभाग को जो टारगेट दिया गया था, डिपार्टमेंट ने उसे पार कर रेवन्यू जनरेट किया है. इस लक्ष्य को विभाग ने स्टाफ की कमी के बावजूद हासिल कर लिया है. आइए जानते हैं कि आखिर यह कैसे मुमकिन हुआ- 

MP News: स्टाफ कम फिर भी दिखाया दम! बैतूल खनिज विभाग ने वसूला 90 करोड़ का राजस्व

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मिनिरल विभाग ने इस सत्र में रेवन्यू का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पहली बार राज्य मिनीरल रिसोर्स विभाग द्वारा दिए टारगेट से ज्यादा वसूली बैतूल के मिनिरल विभाग की है. वहीं, ये कामयाबी डिपार्टमेंट ने ऐसे समय पर हासिल की है, जब डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टरों और स्टॉफ की कमी है. तो आइए जानते है कि यह कैसे किया गया.

विभाग का लक्ष्य
राज्य मिनिरल रिसोर्स विभाग ने बैतूल के खनिज विभाग को 75 करोड़ 30 लाख रुपए का रेवन्यू वसूलने का लक्ष्य दिया था. बैतूल मिनिरल विभाग ने टारगेट को पूरा करते हुए 75 करोड़ 25 लाख रुपए का राजस्व वसूल किया. इसी के साथ मिनिरल  विभाग को मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क अधोसंरचना विकास का 16 करोड़ रुपए राजस्व वसूलने का भी लक्ष्य दिया गया था. इस टारगेट को भी पूरा करते हुए टीम ने 16 करोड़ 30 लाख रुपए का रेवन्यू जनरेट किया. 

विभाग ने ऐसे किया काम
टारगेट को पूरा करने के लिए अधिकारी लगातार मिनिरल रेवन्यू के वसूली की मॉनीटरिंग करते रहे. खनिज विभाग द्वारा राजस्व वसूली का टारगेट पूरा करने के लिए सड़कों पर चेकिंग की गई और बिना परमिट के वाहनों में खनिज पाए जाने पर जुर्माना भी वसूला गया. इस तरह बैतूल खनिज विभाग ने दिए गए टारगेट के राजस्व वसूलने की उपलब्धि हासिल की.

ये भी पढ़ें- MP में भी सुप्रिया श्रीनेत! महिला क्रिकेटर ने डाली विवादित पोस्ट, फिर डिलीट कर PM मोदी से मांगी माफी

इन जगहों से वसूला
राजस्व वसूली का टारगेट पूरा करने में बैतूल जिले से निकलने वाले कोयले ने काफी मदद की है. विभाग को सबसे ज्यादा रेवन्यू कोयले से ही मिला है. कोयले के साथ ही गिट्टी और मुरूम जैसे मिनिरल का राजस्व भी विभाग द्वारा वसूला गया है. इस राजस्व की वसूली में रेत का राजस्व नहीं जुड़ा है. मिनिरल विभाग की इस वसूली में उन सरकारी विभागों से भी राजस्व प्राप्त हुआ है, जिन विभागों में मिनीरल का उपयोग किया जाता है.

इनपुट- बैतूल से रूपेश कुमार की रिपोर्ट, ZEE मीडिया 

ये भी पढ़ें- MP में लोगों को भा रहा मखाने की खीर का टेस्ट, रंगपंचमी पर ऐसे बनाएं 

Trending news