Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बीच जर्जर मकान और दीवारें लोगों की जान के लिए खतरा बन गई हैं. हाल ही में रीवा में एक स्कूल से लगी दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई और सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की जान चली गई. अब इस तरह की एक घटना भिंड से भी आई है. भिंड के गोरमी कस्बे में जर्जर मकान के हिस्से गिरने के दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को गोरमी के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP News: मध्य प्रदेश के सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोहन सरकार ने लिए ये ऐतिहासिक फैसले


आंकड़ों की बाजीगरी में उलझा 'हरदा ब्लास्ट', 6 महीने बाद मुआवजे पर दायर हुआ केस, श्रम मंत्री की भी सुनिए


गोरमी नगर की घटनाएं
मिली जानकारी के अनुसार, गोरमी नगर के वार्ड क्रमांक-7 यादव मोहल्ले में रहने वाले रामवीर यादव के मकान के ऊपरी हिस्से के छज्जे पर बना शौचालय अचानक गिर गया, जिसमें शौच के लिए गई उनकी पत्नी कलावती मलबे के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना गोरमी नगर के ही वार्ड क्रमांक-3 में सामने आई, जहां पूर्व नगर परिषद गोरमी के अध्यक्ष प्रेम सिंह सखवार के घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. इस घटना में रास्ते से गुजर रहे तीन किशोर अरविंद, धीरू और अभिषेक मलबे के नीचे दब गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तीनों को बाहर निकाला और गोरमी चिकित्सालय पहुंचाया. अभिषेक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया, लेकिन ग्वालियर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों घटनाओं में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वर्षा काल को देखते हुए भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले भर में जर्जर मकानों की सूची तैयार करने के निर्देश बीते दिनों जारी कर दिए गए थे, लेकिन धरातल पर कार्रवाई के अभाव में दो हादसे सामने आ गए. यदि समय रहते जर्जर मकानों अथवा उनके हिस्सों को तोड़ दिया जाता, तो दो लोगों की जान बचाई जा सकती थी.


मेहगांव विधायक ने दिया मदद का भरोसा
घटना के बाद मेहगांव विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर संवेदना व्यक्त की और सरकार से हर संभव सहायता का भरोसा देते हुए कहा कि उन्होंने प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं कि वर्षा के चलते इस प्रकार की घटनाएं न हों, इसके लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जाएं और जर्जर मकानों को जल्द चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए.


रिपोर्ट: प्रदीप शर्मा (भिंड)