Funny Jokes: आज हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
Trending Photos
Majedar Chutkule: आज के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खूद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि हंसना भूल गए हैं. जिसके वजह से ज्यादात्तर लोग मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है और हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. लेकिन हंसने के लिए हमारे पास कोई न कोई वजह होनी चाहिए, क्योंकि हंसी एक ऐसी चीज है, जो बिना वजह के आ ही नहीं सकती है. हंसी के इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको हंसाने के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...
1. डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है, ये लो नींद की गोलियां
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर साहब?
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है.
2. पति ने पत्नी को मैसेज किया- आज रात डिनर पर मेरे साथ कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना.
पत्नी का कोई जवाब नहीं आया,फिर पति ने दूसरा मैसेज किया- मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है,
अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा.
पत्नी ने रिप्लाई किया- ओ माय गॉड, सच्ची.....
पति- नहीं, वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं,
वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं.
3. गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
ब्वॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा.
फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई और फिर ब्रेकअप...
4. अध्यापक ने कक्षा में पूछा- सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?
केवल संता ने हाथ खड़ा किया..
शिक्षक- शाब्बास बेटा, बताओ?
संता- सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near)
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)...
5. अंकल- अरे बेटा ये पैर में पट्टी कैसी बांध रखी है, क्या हुआ?
संता- कुछ नहीं अंकल बाइक से गिर गया चोट लग गई है.
अंकल- ओह हो हो बेटा 'दवा-दारु' ले ली.
संता- हां अंकल गिरने से पहले ही ली थी...!
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)