Budget 2023 New Income Tax Slabs: मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले, ऐसे मिलेगी 7 लाख की कमाई में टैक्स छूट; जानें नया पुराना स्लैब
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1553585

Budget 2023 New Income Tax Slabs: मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले, ऐसे मिलेगी 7 लाख की कमाई में टैक्स छूट; जानें नया पुराना स्लैब

New Income Tax Slabs Announced In Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है. इस बजट में नया इनकम टैक्स स्लैब आया है, जिससे आम लोगों को काफी खुशी है. जानिए पहले कितनी थी छूट...

Budget 2023 New Income Tax Slabs: मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले, ऐसे मिलेगी 7 लाख की कमाई में टैक्स छूट; जानें नया पुराना स्लैब

Budget 2023 New Income Tax Slabs Announced: चुनाव से पहले आए बजट में मोदी सरकार ने मिडिल क्लास लोगों का खासा ख्याल रखा है. इस बजट में उन्हें टैक्स में भारी छूट दी गई है. सरकार ने नई कर व्यवस्था का एलान किया है. इसके अनुसार अब 7 लाख तक के आय वाले व्यक्तियों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. वहीं 9 लाख तक के वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को साल भर में केवल 45 हजार रूपए आयकर देना होगा.

नया टैक्स स्लैब
- 0 से 3 लाख रुपये तक आयकर से छूट
- 3 से 6 लाख रुपये तक 5 प्रतिशत की टैक्स
- 6 से 9 लाख रुपये तक 10 प्रतिशत टैक्स
- 9  से 12 लाख रुपये तक 15 फीसद टैक्स
- 12 से 15 लाख रुपये तक 20 प्रतिशत की टैक्स
- 15 लाख से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लगता है

ये था पुराना टैक्स स्लैब
2.5 लाख रुपये तक आयकर से छूट थी
2.5 से 5 लाख रुपये के बीच की आय पर 5 प्रतिशत की टैक्स
5 से 10 लाख रुपये के बीच की आय पर 20 प्रतिशत टैक्स
10 लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30 फीसद टैक्स

नए स्लैब में कैसे मिलीगी छूट
नए बजट में सरकार ने इनकम टैक्‍स रिबेट को बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया है. यानी 50,000 रुपये की स्टंडर्ड छूट और धारा 80C के तहत करों में छूट ली जा सकती है. इस तरह एक करदाता सात लाख तक के इनकम में टैक्स देने से बच सकता है.

1 घंटा 27 मिनट की स्पीच में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स छूट का ऐलान किया. ऐसा 8 साल बाद हुआ जब इनकम टैक्स में छूट दी गई है. हलांकि आपको ये छूट पाने के लिए अगले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नई टैक्स रिजीम को चुनना होगा. लेकिन आपकी इनकम 7 लाख से ज्यादा हुई तो आप टैक्स के दायरे में आ जाएंगे.

Trending news