केंद्र सरकार ने 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' किया घोषित, जानिए इस पर क्या बोले CM मोहन?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2333012

केंद्र सरकार ने 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' किया घोषित, जानिए इस पर क्या बोले CM मोहन?

Samvidhaan Hatya Diwas: केंद्र सरकार ने 1975 के आपातकाल के दौरान पीड़ित लोगों की याद में 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में घोषित किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय लोकतंत्र के दमन को याद करने में इस दिन के महत्व पर जोर दिया.

 

Samvidhaan Hatya Diwas

Samvidhaan Hatya Diwas: केंद्र सरकार ने 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में घोषित किया है. यह घोषणा एक आधिकारिक अधिसूचना के साथ की गई है. जिसमें कहा गया है कि 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाया गया था. इसके बाद से भारत सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है. यह दिन उन सभी लोगों के अपार योगदान का सम्मान करेगा जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था.

MP सरकार में मंत्री गौतम टेटवाल की जाति पर सवाल, हाईकोर्ट में BJP नेता ने दाखिल की याचिका, जानें मामला?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस फैसले के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य उन लाखों लोगों के संघर्ष का सम्मान करना है, जिन्होंने तानाशाही सरकार की असंख्य यातनाओं व उत्पीड़न का सामना करने के बावजूद लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए संघर्ष किया. ‘संविधान हत्या दिवस’ हर भारतीय के अंदर लोकतंत्र की रक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की अमर ज्योति को जीवित रखने का काम करेगा, ताकि कांग्रेस जैसी कोई भी तानाशाही मानसिकता भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न कर पाए." 

वहीं, इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन ने ट्वीट किया, "भारत सरकार द्वारा 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय करोड़ों भारतीयों की आवाज को मुखर करते हुए उनके संघर्ष को नमन करने का ऐतिहासिक प्रयास है. इस निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का ह्रदय से अभिनंदन करता हूं. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के कलंकित अध्याय 'आपातकाल' से भारत के नागरिकों की आवाज का क्रूरता से दमन करते हुए प्रगति को बाधित किया गया था. यह दिवस संपूर्ण भारत को लोकतंत्र की मजबूती और रक्षा की प्रेरणा देगा."

Trending news