Chhatarpur News in Hindi: छतरपुर में स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई है. सरकारी अस्पतालों में बिना रिश्वत के इलाज नहीं होता. स्वास्थ्य विभाग किस तरह मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा है. इसकी बानगी ईशानगर स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिली जब एक आदिवासी परिवार से दो हजार रुपए की रिश्वत नहीं मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र की नर्स ने गर्भवती महिला का प्रसव कराने से मना कर दिया. जब प्रसूता बाथरूम में गई, तब उसकी डिलीवरी हो गई. बाथरूम में नवजात बच्ची गिर गई, जिससे नवजात बच्ची की मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने नर्स और अस्पताल स्टाफ के खिलाफ ईशानगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

सागर में 1500 आईफोन की लूट से सनसनी, लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस अफसरों पर कार्रवाई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में फिर से कैसे बसाए गए चीते, दुनिया जानेगी इसकी कहानी, कूनो में होगी वेबसीरीज की शूटिंग


 

जानिए पूरा मामला?

छतरपुर के ईशानगर स्वास्थ्य केन्द्र में रिश्वत न देने पर नर्स ने प्रसूता की डिलेवरी करवाने से इंकार कर दिया, जिसके कारण प्रसूता को बाथरुम में डिलेवरी करनी पड़ी. बाथरुम में नवजात बच्ची गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने नर्स और अस्पताल स्टाफ के खिलाफ ईशानगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. स्वास्थ्य केन्द्र में बीएमओ और एक डॉक्टर की लापरवाही भी सामने आई है, जो रात की ड्यूटी पर नहीं आते और मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर देते हैं. 

 

अस्पताल की लापरवाही

स्वास्थ्य केन्द्र में बीएमओ और एक डॉक्टर की लापरवाही भी सामने आई है, जो रात की ड्यूटी पर नहीं आते और मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर देते हैं. यह घटना स्वास्थ्य विभाग की भ्रष्टाचार और लापरवाही को उजागर करती है.

 

पीड़ित परिवार की शिकायत

बता दें कि पीड़ित प्रसूता के परिजनों ने नर्स की इस रिश्वतखोरी के कारण नवजात बच्ची की मौत पर ईशानगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें नर्स सहित अस्पताल के स्टाफ पर मामला दर्ज करने की बात की है. वहीं, इस अस्पताल में पिता बीएमओ और बेटा डॉक्टर के पद पर तैनात हैं, जो रात की ड्यूटी पर नहीं आते और मरीजों को जिला अस्पताल रेफर करवा देते हैं.

 

रिपोर्ट: हरीश गुप्ता (छतरपुर)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!