Sagar News in Hindi: मध्य प्रदेश के सागर में 11 करोड़ रुपये मूल्य के 1,500 आईफोन लूटे गए. लूट के बाद एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया और दो को लाइन अटैच किया गया. ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की गई. पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन एप्पल कंपनी से अभी संपर्क नहीं हुआ है.
Trending Photos
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के सागर में एक बड़े लूट कांड में 11 करोड़ रुपये के 1,500 आईफोन चोरी हो गए. लूट के दौरान ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका मुंह बंद किया गया. इस मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर होने के बाद एक पुलिसकर्मी को निलंबित और दो अन्य को लाइन अटैच कर दिया गया है. सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय उइके ने पुष्टि की कि ट्रक हरियाणा के गुरुग्राम से चेन्नई जा रहा था और नरसिंहपुर के पास लूट हुई.एप्पल कंपनी ने अभी तक पुलिस से संपर्क नहीं किया है, और मामले की जांच जारी है.
चालाकी पड़ी भारी, भाई को नर्सिंग एग्जाम में पास कराने के चक्कर में जेल पहुंचा भाई
ग्वालियर में सचिव की काली करतूत: छात्राओं को रास्ते में रोककर दिखाता था अश्लील वीडियो, गिरफ्तार
ऐसे की गई लूट
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक बड़ी लूट का मामला सामने आया है, जिसमें 11 करोड़ रुपये की कीमत के करीब 1,500 आईफोन एक कंटेनर ट्रक से लूटे गए. लूट के दौरान ट्रक ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाया गया और उसका मुंह बंद कर दिया गया था. यह कंटेनर हरियाणा के गुरुग्राम से चेन्नई जा रहा था.
घटना के बाद, सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय उइके ने बताया कि पुलिस ने ट्रांसपोर्टरों के दावे की पुष्टि की और इस लूट की जांच कर रही है. एप्पल ने अभी तक पुलिस से संपर्क नहीं किया है. मामले में पुलिस की लापरवाही के चलते बांदरी थाना प्रभारी निरीक्षक भागचंद उइके और सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र पांडे को लाइन अटैच कर दिया गया, जबकि प्रधान आरक्षक राजेश पांडे को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी की है और प्रारंभिक जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं और मामले की जांच जारी है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!