अजब MP में फिर गजब! छतरपुर में पंचर दुकान वाले को मिला लाखों का बिल, सदमे में परिवार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2334724

अजब MP में फिर गजब! छतरपुर में पंचर दुकान वाले को मिला लाखों का बिल, सदमे में परिवार

Chhatarpur News: छतरपुर के राजनगर ब्लॉक के इमलाहा गांव में पंचर की दुकान चलाने वाले संतोष साहू को 1,22,383 रुपए का बिजली बिल मिला है. जिससे पूरा परिवार सदमे में आ गया है.

Chhatarpur Electricity Bill

Chhatarpur Electricity Bill:  एमपी अजब है और गजब भी है. ऐसा हम नहीं कहते बल्कि इस प्रदेश से उपभोक्ताओं से जुड़े विभाग ऐसा ही काम करते हैं. जी हां, ऐसा ही एक काम छतरपुर के बिजली विभाग ने उपभोक्ता को बिजली का झटका देकर उसे सदमे में डाल दिया है. राजनगर ब्लॉक के इमलाहा गांव के पंचर की दुकान चलाने वाले संतोष साहू के घर बिजली विभाग ने एक लाख बाईस हजार 383 रुपये का बिल भेज दिया. बिल देखकर उसके होश उड़ गए और वह सदमे में आ गया.

अमरवाड़ा उपचुनाव के नतीजों से नाराज नकुल नाथ, BJP की जीत पर सवाल उठाते हुए प्रशासन पर लगाए ये गंभीर आरोप

जानें पूरा मामला?
दरअसल, एमपी के छतरपुर में बिजली विभाग ने राजनगर ब्लॉक के इमलाहा गांव में पंचर की दुकान चलाने वाले संतोष साहू को एक लाख बाईस हजार 383 रुपये का बिजली बिल भेजा गया. दो बल्ब और एक पंखे का इस्तेमाल करने वाले संतोष साहू यह भारी-भरकम बिल देखकर सदमे में हैं. बता दें कि पंचर की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले संतोष साहू की हालत उसी समय खराब चल रही है. वहीं, संतोष और उसका परिवार इस बिल से हक्का-बक्का है. वहीं, बिजली विभाग का कहना है कि उन्हें मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली है और अगर बिल में कोई गलती है तो उसे जल्द ही सुधार दिया जाएगा.

'सब कुछ अंधेर नगरी चौपट राजा'
संतोष साहू ने बताया कि मई माह में भी उन्होंने 2000 रुपये का बिजली बिल जमा किया था. संतोष के पिता लखन साहू किसान हैं. खेती से जीवन-यापन मुश्किल हो रहा था, इसलिए संतोष ने एक पंचर की दुकान खोली ताकि परिवार का गुजारा हो सके, लेकिन अब परिवार लाखों के बिजली बिल से परेशान है. संतोष के पिता लखन साहू का कहना है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है जिसे बेचकर बिल चुकाया जा सके. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के लोग सुनते नहीं हैं, वे संपत्ति जब्त करने के लिए तैयार हैं. अब हमें फांसी लगानी पड़ेगी. खैर, जो भी हो, लेकिन बिजली विभाग के मनमाने बिलों से आम आदमी परेशान है. 'सब कुछ अंधेर नगरी चौपट राजा' कहावत सही साबित हो रही है.

रिपोर्ट: हरीश गुप्ता (छतपुर)

Trending news