Dhanteras: धनतेरस पर सीएम मोहन यादव ने एक बड़ा फैसला किया है, जिसका फायदा प्रदेश के छोटे व्यापारियों और हाथ ठेला लगाने वालों को होगा.
Trending Photos
आज धनतेरस है, जहां भगवान धन्वंतरि जयंती के साथ दीपोत्सव यानि दीपावली का पावन पर्व शुरू हो गया है. सीएम मोहन यादव ने धनतेरस के दिन बड़ा फैसला किया है, जिसका फायदा प्रदेश के छोटे व्यापारियों और हाथ ठेला लगाने वालों को होगा. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि आज से एकादशी तक प्रदेश में कही भी छोटे व्यापारियों और हाथ ठेला वालों से बाजार शुल्क न लिया जाए. इस दिन प्रदेश के सभी लोगों को इन लोगों से खरीददारी के लिए प्रोत्साहित किया जाए. प्रदेश में छोटे व्यापारियों और हाथ ठेला लगाने वालों के लिए यह पहल अच्छी मानी जा रही है.
धनतेरस पर जमकर होगी खरीदी
मध्य प्रदेश में भी धनतेरस पर जमकर खरीदी का योग बन रहा है. सीएम मोहन यादव ने कहा दीपावली पर स्थानीय विक्रेताओं से सामग्री खरीदी को प्रोत्साहित करना है, इसलिए प्रदेश में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिये दीपावली पर्व पर स्थानीय विक्रेताओं से सामग्री की खरीदी को प्रोत्साहित किया जाये, जबकि धनतेरस से एकादशी तक सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यापारियों एवं हाथ ठेला वालों से बाजार शुल्क न लिया जाये प्रदेश में रोशनी के पर्व दीपावली पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ेंः MP के इस शहर की हवा हुई बेहद खराब, दिल्ली जैसा हाल, इतना हुआ AQI लेवल
मध्य प्रदेश के बाजारों में उमड़ेगी भीड़
दरअसल, धनतेरस के शुभ अवसर पर बाजारों में भीड़ उमड़ेगी. राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर जैसे बड़े शहरों के बाजारों में लोगों की भीड़ जुटेगी. आज रियल एस्टेट, सर्राफा, ऑटोमोबाइल्स-इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भी जमकर खरीदी होगी. वहीं बाजारों में छोटे व्यापारी और हाथ ठेला लगाने वालों से भी बड़ी मात्रा में खरीदी होने वाली है. ऐसे में आज प्रदेश में अच्छा व्यापार होने की पूरी उम्मीद है.
धनतेरस को लेकर प्रदेश में कल से ही तैयारियां शुरू हो गई थी. बताया जा रहा है कि कई बाजारों तो आज रात के वक्त भी खुले रहेंगे और लोग खरीददारी करेंगे. लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए भी स्थानीय प्रशासन की तरफ से भी कदम उठाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः धनतेरस पर मालामाल हो सकते हैं मेष, कन्या राशि वाले लोग, ये हो सकते हैं परेशान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!