MP News: सत्ता में आते ही CM मोहन यादव ने 2000 करोड़ का लिया कर्ज, इस दिन अकाउंट में आएगी रकम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2022978

MP News: सत्ता में आते ही CM मोहन यादव ने 2000 करोड़ का लिया कर्ज, इस दिन अकाउंट में आएगी रकम

CM Mohan Yadav Government Took Loan: मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद पहले महीने में ही 2000 करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया गया है. इस लोन को 16 साल में चुकाना होगा. प्रदेश में चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले भी 2,000 करोड़ रुपए का लोन लिया गया था. 

MP News: सत्ता में आते ही CM मोहन यादव ने 2000 करोड़ का लिया कर्ज, इस दिन अकाउंट में आएगी रकम

CM Mohan Yadav Government Took  2000 crore loan: मध्य प्रदेश में नई सरकार का अभी विस्तार भी नहीं हुआ है और सरकार ने बड़ा कर्ज लिया है. राज्य में CM मोहन यादव की सरकार ने अपना कार्यकाल शुरू होने के पहले महीने में 2000 हजार करोड़ का लोन लिया है. ये कर्ज 16 साल के टेन्योर पर लिया गया है, जिसे 2039 तक चुकाना होगा. इस संबंध में वित्त विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. 

मोहन सरकार ने लिया 2000 करोड़ का कर्ज
मध्य प्रदेश में CM मोहन यादव की सरकार का गठन होने के बाद मोहन सरकार ने पहली बार कर्ज लिया है. आर्थिक गतिविधियों और विकास कार्यों का हवाला देकर सरकार ने 2000 करोड़ रुपए का ये कर्ज लिया है, जिसे 16 साल में चुकाना होगा.

इस दिन खजाने में आएगी रकम
इस कर्ज के संबंध में वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. ये रकम सरकार के खजाने में 27 दिसंबर को आएगी, जिसे साल  2039 तक चुकाना होगा. 

चुनाव से पहले भी सरकार ने लिया था कर्ज
MP में चुनाव से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी रकम का कर्ज लिया था. सितंबर के महीने में MP सरकार ने 12,000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था. इसके बाद 18 अक्टूबर को सरकार ने 1000 करोड़ का और लोन लिया.इसके आठ दिन बाद ही फिर 2000 करोड़ रुपए का और कर्ज लिया और वोटिंग के पांच दिन बाद 22 नवंबर को 2000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर्ज लिया था. बता दें कि यादव सरकार को शिवराज सरकार से पहले ही 3.5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज विरासत में मिला है.

ये भी पढ़ें- Mohan Yadav Cabinet: CM मोहन कैबिनेट को लेकर हलचल तेज, आज रास्ता हो सकता है साफ

और बढ़ सकता है कर्ज
एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में मध्य प्रदेश सराकर पर 3.5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है. वहीं. वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अभी तीन महीने और बचे हुए हैं. ऐसे में एमपी सरकार पर कर्ज और बढ़ सकता है. सूत्रों के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष के अंत तक राज्य पर कुल कर्ज 3.85 लाख करोड़ रुपए तक का लोन हो सकता है.

इनपुट- भोपाल से आकाश द्विवेदी की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

Trending news