मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में आठ मेट्रो स्टेशनों का भूमिपूजन किया.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में मेट्रो प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल में मेट्रो स्टेशन और डिपो का भूमिपूजन कर दिया, इस दौरान सीएम ने कहा कि जल्द ही मध्य प्रदेश में मेट्रो ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी. सीएम ने यह भी बताया कि किस साल तक मेट्रो शुरू होगी.
2023 तक आपको मेट्रो में बिठाना चाहेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो स्टेशन और डिपो का भूमिपूजन करते हुए कहा कि भोपाल में मेट्रो का प्रोजेक्ट सफल होगा, भोपाल में जमीन के अंदर भी मेट्रो चलेगी. मेट्रो रेल के लिए हम हमारा आधुनितम प्रयास कर रहे हैं, ताकि अनेक लोगों को इससे रोजगार मिले. इस दौरान सीएम ने कहा कि हम आपको सितंबर 2023 तक मेट्रो में बैठना चाहते हैं. यानि मुख्यमंत्री की माने तो सितंबर 2023 तक भोपाल में मेट्रो ट्रेन की शुरूआत हो सकती है.
सौर ऊर्जा से मेट्रो चलाने का प्रयास
सीएम ने कहा कि हम कोशिश यह कर रहे हैं कि इन मेट्रो स्टेशन में कोयले से बनने वाली बिजली न लगे, सूरज से बनने वाली बिजली से ये मेट्रो स्टेशन चलें. हमें पर्यावरण को बचाने के हर संभव प्रयास करने हैं. इसलिए आप सबसे अपील है कि हर खुशी के अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाएं. हम तेजी से शहरो का विकास कर रहे हैं , भोपाल का मास्टर प्लान आने वाला है, लेकिन इस विकास में गरीब अनदेखा न हो जाय इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सीएम ने कहा हमारी कोशिश हर झुग्गी झोपड़ी वालों को मकान देंने की है भले ही वो फ्लैट हो. इसलिए सरकार की पहली जिम्मेदारी गरीब है.
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत 8 मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन किया। साथ ही उन्होंने शक्तिस्वरूपा कन्याओं का पूजन कर सबके कल्याण के लिए प्रार्थना की। #MPKiMetro pic.twitter.com/mD9rYDXXJt
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 19, 2021
8 मेट्रो स्टेशनों का किया भूमिपूजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 8 मेट्रो स्टेशनों का भूमिपूजन किया. शुरुआती चरण में सरकार ने 8 मेट्रो स्टेशन बनाने का फैसला किया है. सभी स्टेशनों को ग्रीन बिल्डिंग की प्लैटिनम रेटिंग के आधार पर तैयार किया जाएगा. यानी इन स्टेशनों पर बिजली का जितना इस्तेमाल होगा उतनी खुद जनरेट करेंगे. मेट्रो स्टेशन को रेन वाटर हार्वेस्टिंग से भी जोड़ा जाएगा. हर स्टेशन पर मॉल की तरह सेंट्रल एयर कोंकोर्स होगा. इसमें एटीएम फूड कोर्ट से लेकर मोबाइल रिचार्ज तक की सुविधा होगी. हर स्टेशन पर ई-रिक्शा, पब्लिक बाइक शेयरिंग, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बस और पिक अप ड्रॉप जैसी सुविधा होगी. सीसीटीवी मेटल डिटेक्टर, फुटपाथ एस्केलेटर, ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन के साथ दिव्यांगों के लिए भी स्टेशन पर सुविधा मुहैया कराई जाएंगी.
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, 75 वर्ष में हम अपने शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, आज रानी लक्ष्मी बाई की भी जयंती है. आज प्रकाश पर्व भी है. जिसकी सभी को बहुत-बहुत बधाई, वहीं सीएम ने भोपाल की तारीफ करते हुए कहा कि भोपाल भी तेजी से विकासपथ पर बढ़ रहा है. भोपाल अपना इतिहास पढ़ रहा है एक समय था जब भोपाल को नवाबों का शहर माना जाता था...और हमने बड़े तालाब पर राजा भोज की प्रतिमा लगाई जिससे लोगों ने जाना कि राजा भोज ने भोपाल को बसाया था.
जल्द इंदौर मेट्रो डिपो का भी होगा भूमि पूजन
जल्द ही इंदौर मेट्रो डिपो का भी भूमि पूजन किया जाएगा. क्योंकि भोपाल के बाद इंदौर में भी मेट्रो के स्टेशन बनाए जाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 नवंबर को इंदौर में मेट्रो डिपो का भूमि पूजन करेंगे. सरकार की कोशिश है कि 2023 के चुनाव से पहले मेट्रो डिपो बनकर तैयार हो जाएं और इसके लिए सरकार ने टेंडर जारी कर दिए हैं. मतलब साफ है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल और इंदौर के एक हिस्से में मेट्रो दौड़ती हुई नजर आएगी.
ये भी पढ़ेंः इस वजह से इंदौर पांचवीं बार बन सकता है देश का सबसे स्वच्छ शहर, ये शहर भी कर सकते हैं कमाल
WATCH LIVE TV