Ladli Bahna Yojana: लाडली बहना योजना को लेकर CM शिवराज का एक और ऐलान, फिर खुलेंगे पोर्टल, ऐसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1707822

Ladli Bahna Yojana: लाडली बहना योजना को लेकर CM शिवराज का एक और ऐलान, फिर खुलेंगे पोर्टल, ऐसे करें आवेदन

Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक लाडली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि महिलाओं के लिए एक बार फिर लाडली बहना का पोर्टल खोला जाएगा.

Ladli Bahna Yojana: लाडली बहना योजना को लेकर CM शिवराज का एक और ऐलान, फिर खुलेंगे पोर्टल, ऐसे करें आवेदन

Ladli Bahna Yojana: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) महिलाओं को साधने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. उनकी सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक लाडली बहना योजना को लेकर एक बार फिर उन्होंने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि नवविवाहिताओं के लिए लाडली बहना योजना का पोर्टल फिर से ओपन किया जाएगा. ताकि पात्र महिलाएं योजना का लाभ उठा सकें.

सागर में बोले सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने  सागर में कन्या विवाह योजना के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली रुप से जुड़कर ये ऐलान किया. उन्होंने कहा कि नवविवाहिताओं के लिए लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) का पोर्टल एक बार फिर खोला जाएगा. इसके जरिए पात्र नवविवाहिता योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकेंगी.

ये भी पढ़ें: Bhopal News: सीएम शिवराज ने की अवैध कॅालोनियों को वैध करने की शुरुआत, दिए गए सर्टिफिकेट, ये है प्रक्रिया

लाडली बहना योजना
मध्य प्रदेश सरकार ने इसी साल मार्च में लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत सरकार ने घोषणा की थी कि महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक राशि भेजी जाएगी. यानि की हर साल 12000 रुपए महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे. इसे योजना के तहत 23 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को लाभ दिया जाएगा. बताया यह भी जा रहा था कि 10 जून तक महिलाओं के खाते में पहली किस्त आ जाएगी.

ये थी अंतिम तारीख
लाडली बहना योजना के फॅार्म भरने की शुरुआत 25 मार्च से की गई थी. इसको लेकर के लगातार महिलाओं का रुझान देखने को मिल रहा था. काफी संख्या में महिलाएं इसका फॅार्म भर रही थी, पूरे प्रदेश में लगभग 30 लाख महिलाओं ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए फॅार्म भरा हुआ था. इसके फॅार्म भरने की अंतिम तारीख 15 मई थी जिसके बाद ये पोर्टल बंद कर दिया गया था. लेकिन 16 मई से लेकर 30 मई तक आपत्तियों के निस्तारण करने की तारीख रखी गई थी. मगर अब सीएम ने ऐलान किया है कि एक बार फिर महिलाओं के लिए इसका पोर्टल खोला जाएगा.

आवेदन की प्रक्रिया
ग्राम पंचायत कार्यालय में जाके वहां के अधिकारियों से बात करें.
पंजीकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक विवरण और दस्तावेज प्रदान करें.
ग्राम पंचायत अधिकारियों की मदद से आधार e-KYC प्रक्रिया को पूरा करें.
एक बार आपका पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद, आपको अधिकारियों द्वारा सूचित कर दिया जाएगा.

इन दस्तावेजों की होगी जरुरत
परिवार की समग्र आईडी और स्वयं की समग्र आईडी.
आधार कार्ड ,बैंक खाते से लिंक होना चाहिए
समग्र आईडी e-KYC
मोबाइल नम्बर (जिस पर आवेदन के समय ओटीपी भेजा जायेगा).
फॉर्म के साथ कोई डॉक्यूमेंट कॉपी अटैच करने की जरूरत नहीं है. रजिस्ट्रेशन के लिए ओरिजिनल आईडी कार्ड दिखाना ही काफी होगा.

Trending news