CM Shivraj Singh: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज सतना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के रामनगर के आजाद स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्यक्रम को संबोधित किया.
Trending Photos
संजय लोहानी/ सतना: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज सतना जिले के रामनगर के आजाद स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राही एवं महिला सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज चौहान रामनगर में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के 9000 से ज्यादा हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्रों का वितरण भी किया. इसके अलावा उन्होंने रामनगर में पॉलिटेक्निक कॉलेज, जिगना हिनौती में नया स्वास्थ्य केंद्र, मर्यादपुर में सीएचसी,न्यू रामनगर बस स्टैंड में विकास कार्यों के लिए राशि देने का सीएम ने ऐलान क़िया.
हजारों बहनों के हाथों की ताकत मेरे साथ है- सीएम शिवराज
अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के रामनगर में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, बहनों ने मुझे अपने हाथ से पगड़ी पहना कर मेरा सम्मान किया है,मैं उनका मान- सम्मान कभी जाने नही दूंगा. लाडली बहना सिर्फ योजना नहीं है,दिल की तड़प है. बहनों के साथ हुए अन्याय की मैं भरपाई करने की कोशिश कर रहा हूं.
यह भी पढ़ें: Indore News: आ गया प्रदेश का सबसे बड़ा इंदौर नगर निगम का बजट! देखिए शहर के डेवलपमेंट में कहां लगेगा कितना पैसा
बेटियों के साथ अन्याय हुआ ,बेटे- बेटियों में भेद हुआ. एक समय ऐसा आया जब मप्र में बेटियां कम हो गई. 1 हजार बेटों में 900 बेटियां हो गई थीं. क्योंकि विज्ञान ने प्रगति की और कुछ लोगों ने महापाप किया. बेटियों के बिना दुनिया नही चल सकती. दोनो को भगवान ने बनाया लेकिन बेटियों के साथ अन्याय हुआ. लोगों ने नहीं सोचा कि बेटी नहीं बचाएंगे तो बहू कहां से लाएंगे. इसलिए मैंने सोचा कुछ करना चाहिए. मैंने समझा और सोच कर तय किया कि बेटी को बढ़ाना है तो उसे वरदान बनाना पड़ेगा. इसलिए कन्यादान योजना शुरू कराई.
महिलाओं को संपत्ति खरीदने में मिली छूट
इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की फीस भरने का जिम्मा सरकार ने लिया. महिलाओं को चुनाव में आरक्षण देकर राजनैतिक हिस्सेदारी दी. उन्हें सशक्त बनाने का इंतजाम किया. इससे उनका मान- सम्मान बढा. महिलाएं सरपंच बनी और उनके पति सरपंच पति बन कर पीछे चल रहे हैं. मकान,दुकान ,खेत भी महिलाओं के नाम खरीदे जाए इसके लिए रजिस्ट्री में छूट दी. अब 45 फीसदी संपत्ति महिलाओं के नाम खरीदी जा रही है.जो पट्टे दिए जा रहे हैं उनमें पहले पत्नी का नाम लिखा है. आवास योजना में भी पति के पहले पत्नी का नाम शामिल किया है.
10 जून को सबके खाते में आएंगे पैसे
लाडली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि, मैं कितनी किस्मत वाला हूं कि सतना जिले में मेरी 3 लाख 75 हजार लाडली बहने हैं. सब बहनों के खाते में 10 जून को पैसा शाम 7 बजे डाल दिया जाएगा. उस दिन घर घर दीवाली होगी. लाडली बहना गीत गाये जाएंगे,उत्सव होगा. जिंदगी बदलने का, महिला सशक्तिकरण का नया अभियान शुरू होगा. प्रदेश में 1 करोड़ 25 लाख बहने हैं, जिसमें 16 हजार करोड़ ख़र्च होंगे.
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस ने कर्ज माफ नहीं किया. बैगा बहनों के खाते में पैसे बंद कर दिए. अब वो ठग फर्जी फॉर्म भरवा रहे हैं लेकिन भईया तो शिवराज ही है. हम गरीब रहने के लिए पैदा नहीं हुए. कांग्रेस ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अंग्रेजी में करने का पाप किया जिससे ये कुछ मुट्ठी भर लोगों तक सिमट गई. हमने हिंदी में पढ़ाई शुरू कराई. अब धन्नू,पन्नू ,लल्ला के बेटे भी डॉक्टर इंजीनियर बनेंगे. ये सामाजिक क्रांति है. उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी और भाजपा की सरकार यह सब काम कर रही है.