जिलों में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से CM शिवराज यहां के जिला कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan) प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य के लिए चिंतित नजर आ रहे हैं. कई जिलों में धीमी गति से हो रहे वैक्सीनेशन और डेंगू मरीजों की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए CM शिवराज ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बुलाई. इस कॉन्फ्रेंस में कम वैक्सीनेशन वाले जिलों के कलेक्टर और डेंगू प्रभावित जिलों के CMHO शामिल रहेंगे. उनसे दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की जाएगी.
#COVID19 #MPVaccinationMahaAbhiyan और डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के उपायों के संबंध में लोगों को जागरुक करना होगा।प्रदेश में 30 सितंबर तक टीकाकरण के प्रथम डोज़ के 100% लक्ष्य प्राप्ति एवं कोरोना के साथ अन्य रोगों के नियंत्रण के लिए कार्य योजना पर चर्चा की। https://t.co/6fH0zz2PjI https://t.co/XHUWfYnjWW
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 9, 2021
17 जिलों के कलेक्टर से करेंगे बात
जानकारी मिली है कि राज्य के 17 जिले अब भी ऐसे हैं, जहां वैक्सीनेशन का पहला डोज 70 फीसदी से कम लोगों को ही लगा है. जबकि राज्य शासन ने सितंबर में ही 100 फीसदी लोगों को फर्स्ट डोज लगाने का टारगेट रखा है. इन 17 जिलों में बैतूल, अलीराजपुर, बड़वानी, सिंगरौली, शिवपुरी, कटनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मुरैना, खरगोन, सीधी, मंडला, रीवा, धार, भिंड, शिवपुरी और सतना जिले शामिल हैं.
इन जिलों में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से CM शिवराज यहां के जिला कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
यह भी पढ़ेंः- MP की गजब पुलिसः 'भगवान' ने रिश्वत में लिए दो दर्जन केले, कहा- चले जाओ
इन जिलों में तेजी से फैल रहा डेंगू
वैक्सीनेशन के अलावा प्रदेश के कई जिलों में डेंगू के मरीज भी मिलने लगे हैं. डेंगू के मरीजों की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई. मंदसौर, जबलपुर, रतलाम, आगर मालवा, भोपाल, छिंदवाड़ा और इंदौर कलेक्टर और CMHO (Chief Medical and Health Officer) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे. उनका उद्देश्य है कि डेंगू की रोकथाम के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं.
यह भी पढ़ेंः- मंदिर के कर्मचारी ने बार कोड के नीचे मोबाइल नंबर लिखा, दान राशि में गड़बड़ी का आरोप
WATCH LIVE TV