ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक ने मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छुए.
Trending Photos
ग्वालियरः केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. सिंधिया ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लेने के लिए पहुंचे हुए थे जहां एक अजब नजारा देखने को मिला. क्योंकि यहां से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छुए जिस पर सिंधिया ने भी सिकरवार का अभिवादन किया. कांग्रेस विधायक द्वारा सिंधिया के पैर छुए जाने से प्रदेश में नई सियासी हलचल शुरू हो गई है.
सतीश सिकरवार ने सिंधिया और माया सिंह के छुए पैर
दरअसल, ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में दीनदयाल नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मंत्री माया सिंह भी पहुंची थी. इसी दौरान स्थानीय कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार जब मंच पर पहुंचे तो उन्होंने मंच पर खड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छू लिए, इसके अलावा उन्होंने बीजेपी की पूर्व मंत्री माया सिंह के भी पैर छुए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
खास बात यह है कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब सतीश सिकरवार ने सिंधिया के पैर छुए हो, इससे पहले जब सिंधिया कांग्रेस में थे और सिकरवार बीजेपी में थे, तब भी उन्होंने सिंधिया के पैर छुए थे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दरअसल, जब सिंधिया समर्थक विधायक मुन्नालाल गोयल कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे, तो सतीश सिकरवार बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. जहां उपचुनाव में सिकरवार ने मुन्नालाल गोयल को हरा दिया. लेकिन अब इस तरह सिंधिया के पैर छूने से इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि कही तीश सिकरवार एक बार फिर अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी में शामिल होने की जगह तो नहीं तलाश रहे है?.
सिंधिया की तारीफ कर चुके हैं सिकरवार
इससे पहले कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर तारीफ भी कर चुके हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में ग्वालियर के विकास के लिए सिंधिया की तारीफ की थी, उन्होंने कहा था कि महाराज आप बार-बार ग्वालियर शहर में आया करें आपके आने से शहर की सड़कों के गड्ढे भर जाते हैं, स्ट्रीट लाइट चालू हो जाती है, सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो जाती है. यह सब ग्वालियर के लिए बहुत अच्छा है. सिकरवार इस दौरान सिंधिया को बार-बार महाराज कहर भी संबोधित कहते हुए नजर आए.
कांग्रेस लगातार वीर सावरकर का विरोध करती रही है, लेकिन सतीश सिकरवार ने पार्टी लाइन से हटकर सावरकर की जमकर तारीफ की थी. दरअसल, एक कार्यक्रम में सतीश सिकरवार ने कहा था कि सावरकर महापुरुष और लोगों की आस्था के प्रतीक हैं. हमारे महापुरुषों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, उन्हें कैद रखना अच्छी बात नहीं है. सतीश सिकरवार ने प्रदेश सरकार को भी घेरा और कहा कि हिंदुत्व की दुहाई देने वाली प्रदेश सरकार का कृत्य निंदनीय है. सावरकर जी की प्रतिमा को कैद करने के हम सब खिलाफ हैं.
सियासी अटकलें शुरू
पहले वीर सावरकर की तारीफ और फिर ज्योतिरदात्य सिंधिया के पैर छूने के बाद ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. चर्चा इस बात की शुरू हो गई है कि कही सिकरवार फिर से तो बीजेपी में शामिल नहीं होने वाले है. हालांकि इस बात में कितनी दम है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ेंः MP पंचायत चुनाव पर लगी रोक, कमलनाथ ने भी किया समर्थन, कही ये बात
WATCH LIVE TV