MP बोर्ड के छात्रों के लिए जरूरी खबर: 10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी तारीख
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2454288

MP बोर्ड के छात्रों के लिए जरूरी खबर: 10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी तारीख

MP Board 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब विद्यार्थी 7 अक्टूबर 2024 तक सामान्य शुल्क के साथ आवेदन पत्र भर सकते हैं.

MP बोर्ड के छात्रों के लिए जरूरी खबर: 10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी तारीख

MP Board 10th 12th Exam Form Date: मध्य प्रदेश बोर्ड ने हाल ही में एक अहम फैसला लेते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पहले यह तिथि 30 सितंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया गया है. यह फैसला उन छात्रों के लिए बड़ी राहत है जो किसी कारणवश अब तक फॉर्म नहीं भर पाए थे. अब वे सामान्य शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं. छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.एमपी बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: पन्ना में हैवानियत की पार हुई हदें; 6 साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य, दो पर लगा आरोप

7 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे फॉर्म
अब 10वीं और 12वीं के छात्र 7 अक्टूबर 2024 तक सामान्य फीस के साथ फॉर्म भर सकते हैं. पहले यह तारीख 30 सितंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया गया है, इस फैसले से खासकर उन छात्रों को फायदा होगा जो अब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे. 

यह भी पढ़ें: गरबा और गौमूत्र! मध्य प्रदेश में गरमाई सियासत, जानिए क्या है पूरा मामला

संबल कार्ड धारकों के लिए परीक्षा शुल्क माफ
एमपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने वाले कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक खुशखबरी है. जिन परिवारों के पास संबल कार्ड हैं उनसे परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके लिए एमपी बोर्ड की प्रवेश नीति में बदलाव किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक कमजोर वर्ग के जिन 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के पास संबल कार्ड हैं उनमें से करीब ढाई लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा फीस का कुल करीब 26 करोड़ रुपए मध्य प्रदेश सरकार एमपी बोर्ड को देगी. बता दें कि हर साल एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 18 लाख से अधिक छात्र शामिल होते हैं, जिन्हें करीब 1200 रुपए परीक्षा शुल्क देना होता है. हालांकि एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट मिलती है. शासन के निर्देशानुसार 2018 से संबल योजना कार्डधारी परिवारों के बच्चों को भी शुल्क में छूट दी जा रही थी. इस योजना के तहत संगठित क्षेत्र के श्रमिकों के करीब ढाई लाख बच्चे हर साल परीक्षा में शामिल होते हैं. लेकिन इस बार बोर्ड ने इन विद्यार्थियों की परीक्षा शुल्क में छूट खत्म कर दी थी. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news