दिग्विजय सिंह ने अपने एक बयान में कहा कि सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है.
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को गोमांस को लेकर एक बयान दिया था. जिस पर भाजपा ने उन्हें निशाने पर ले लिया. अब अपने बयान को लेकर दिग्विजय सिंह अपने घर में ही घिरते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने ही दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर कहा है कि कांग्रेस को गाय को छोड़ जनता से जुड़े बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर बात करनी चाहिए.
जानिए क्या बोले लक्ष्मण सिंह
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर कांग्रेस पार्टी को सलाह देते हुए कहा कि "गाय को छोड़ जनता से जुड़े बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर बात करें. गाय हमारी माता स्वरूप है. उसके भक्षण के बारे में सोचना भी पाप है. हम बेरोजगारी, महंगाई पर चिंता करें, चर्चा करें तो उचित होगा."
गाय हमारी "माता"स्वरूप है।उसके भक्षण के बारे में सोचना भी "पाप"है।हम "बेरोजगारी","महंगाई पर चिंता करें,चर्चा करें तो उचित होगा। @INCMP @OfficeOfKNath
— lakshman singh (@laxmanragho) December 25, 2021
दिग्विजय सिंह ने दिया था ये बयान
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने अपने एक बयान में कहा कि "सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है. गाय ऐसा पशु है, जो खुद के मल में लोट लेती है वो कहां से हमारी माता हो सकती है तो उसका मांस खाने में कोई खराबी नहीं है. ये सावरकर ने कहा है जो भाजपा के खास विचारक हैं."
रामेश्वर शर्मा ने साधा निशाना
दिग्विजय सिंह के बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा पलटवार किया. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि "दिग्विजय सिंह, मुसलमानों को उकसाना चाहते हैं, जिससे मुसलमान गौ माता की हत्या करें. भाजपा विधायक ने कहा कि आप चाहते हैं कि हिंदू मुस्लिम दंगे हों और आपकी राजनीतिक रोटियां सिंकती रहें. गौ माता को कटवाने की मंशा आपके पूर्वजों की भी रही है, तभी इंदिरा गांधी ने करपात्री महाराज पर गोली चलवाई थी. आप चहाते हैं कि गौ माता की हत्या होती रहे? आतंकवाद पनपता रहे? फलता रहे और हिंदुओं के धर्म को नीचा दिखाते रहें?"