MP में बने अनोखे पटाखेः फोड़ने पर प्रदूषण नहीं होगा, उगेंगी सब्जियां, जानिए इनकी कीमत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1021162

MP में बने अनोखे पटाखेः फोड़ने पर प्रदूषण नहीं होगा, उगेंगी सब्जियां, जानिए इनकी कीमत

यह अनोखे पटाखे मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बनाए गए हैं. 

MP में बने अनोखे पटाखे

छिंदवाड़ाः भले ही प्रदूषण के कारण दीपावली पर लोगों से ज्यादा पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की जा रही है, लेकिन अगर दिवाली पर पटाखे न फूटे तो खुशी यह मौका अधूरा सा लगता है. ऐसे में मध्य प्रदेश में इस बार कुछ अलग तरह के पटाखे भी बनाए गए हैं. क्योंकि इन पटाखों से प्रदूषण तो बिल्कुल भी नहीं होगा, बल्कि इनके फटने से लोगों को फायदा ही होगा. अब आप सोच रहे होंगे भला ऐसे कौन से पटाखे हैं जिनके फटने से फायदा होगा. ऐसे में इन पटाखों की पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं. 

पटाखों से निकलेंगे फल और सब्जियों को बीज 
दरअसल, यह अनोखे पटाखे मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बनाए गए हैं, जिन्हें फोड़ने पर उनमें से फल और सब्जियों को बीज निकलेंगे जो किसानों को काम आएंगे. छिंदवाड़ा जिले के सौंसर तहसील के एक स्वसहायता समूह ने इन पटाखों को तैयार किया है. यह विशेष प्रकार के पटाखे राजधानी भोपाल में बिकने लगे हैं. जिसके लिए आपको राजधानी भोपाल में लगे हस्तशिल्प बाजार में जाना होगा और वहां से यह पटाखें आपको मिल जाएंगे. 

कैसे बने यह पटाखे 
इन पटाखों को स्वसहायता समूह के सदस्यों ने आम पटाखों की तरह की तैयार किया है, जिसके कवर पर सब्जी और फलों के बीजों को इस तरह से जोड़ा गया है कि फटने पर वह बाहर आ जाएंगे. इन पटाखों में मिर्च, प्याज, खीरा, मैथी सहित अन्य कई प्रकार के बीजों को लगाया गया है. खास बात यह है पटाखों के साथ बीजों को इस्तेमाल करने की विधि भी साथ में दी जा रही है. सौंसर के स्व-सहायता समूह ने इन पटाखों को वोकल फॉर लोकल की तर्ज पर तैयार किया है. जिनके अंदर बारूद नहीं बल्कि सब्जियों के बीज भरे हैं. 

कीमत भी कम 
पर्यावरण रहित इन पटाखों की कीमत भी बहुत सस्ती हैं. भोपाल के शिल्प बाजार में इन पटाखों को 600 रुपए में बेचा जा रहा है. जो आम पटाखों की अपेक्षा सस्ते ही हैं. यह पटाखे दिखने में बिल्कुल आम पटाखों की तरह ही नजर आ रहे हैं. जिन्हें चलाने में भी आपको मजा आएगा और आपका फायदा भी होगा. फटने के बाद जब इन पटाखों के बीचों को आप जमीन में लगाएगे तो यह आपको सब्जी और फल देंगे. यानि इस बार इन पटाखों को जरिए आप अपनी दिवाली बिना प्रदूषण किए मना सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः PM Kisan Samman Nidhi: इस दिन आएगी PM Kisan की 10वीं किस्त, ऐसे चेक कर सकेंगे स्टेटस

WATCH LIVE TV

Trending news