गली में खेल रही बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला, फिर पड़ोसी ने इस तरह बचाई जान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1017186

गली में खेल रही बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला, फिर पड़ोसी ने इस तरह बचाई जान

रतलाम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमे एक मोहल्ले में सड़क पर घर के बाहर खेल रही बच्ची पर गली का एक आवारा कुत्ता हमला कर देता है.

बच्ची पर हमला करता कुत्ता

रतलाम: रतलाम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमे एक मोहल्ले में सड़क पर घर के बाहर खेल रही बच्ची पर गली का एक आवारा कुत्ता हमला कर देता है. उसके बालों को अपने मुंह से पकड़कर बच्ची को ज़मीन पर पटक देता है. गनीमत रही की इस हमले के दौरान पास ही में एक युवक बैठा है. जो बच्ची को कुत्ते से छुड़वा लेता है.

सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, कोरोना और खाद मुद्दे पर समीक्षा

बता दें कि रतलाम आवारा कुत्तों का आतंक है. इसके लिए निगम कुत्तों की शिकायत मिलने पर कुत्तों को पकड़ने का काम करती है लेकिन जीव दया वालों के रोकटोक पर ये कार्रवाई हमेशा रुक जाती है. ऐसे में आम नागरिकों के साथ आये दिन इस तरह अवारा कुत्तों से परेशानी बढ़ जाती है, और लोग कई बार इन आवारा कुत्तो के शिकार हो जाते है कई मौते भी इस तरह से कुत्तों के काटने के बाद इलाज के दौरान सामने आ चुकी है.

जान जा सकती थी
दरअसल ये घटना 21 अक्टूबर की है. जिसका वीडियो अब सामने आया है. शहर के अशोक नगर इलाके में स्थित ग्रीन सिटी में 4 साल की बच्ची खेल रही थी. इसी दौरान एक कुत्ता आया और उसकी गर्दन पकड़कर खींचने लगा. बच्ची जमीन पर गिर गई और कुत्ता उसे नोंचने लगा. इसे देख पड़ोसी बच्ची को बचाने के लिए दौड़ पड़ा, नहीं तो बच्ची की जान जा सकती थी.

पेट्रोल डीजल की कीमतों ने बिगाड़ा बजट, BJP के वरिष्ठ नेता कप्तान सिंह सोलंकी ने सरकार को दी सलाह

अगस्त में ऐसी 1700 घटनाएं हुई थीं
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की माने तो कुत्तों के हमलों की घटनाओं के मामले में रतलाम पूरे प्रदेश में दूसरे नंबर पर है. अगस्त में यहां ऐसे 1700 मामले सामने आए थे. वहीं पहले नंबर पर इंदौर है, यहां 5500 मामले सामने आए थे.

WATCH LIVE TV

Trending news