Trending Photos
भोपाल: देशभर में लगातार बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के दाम (Petrol Diesel Rates Hiked) लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन महंगा हुआ है, जिसके चलते रोजमर्रा के उपयोग की चीजें भी महंगी होती जा रही हैं. मध्यप्रदेश की जनता भी बेहाल है. इस मामले पर त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता कप्तान सिंह सोलंकी (Kaptan Singh Solanki ) की अपनी ही सरकार (Modi Government) को सलाह दी है.
बीजेपी नेता कप्तान सिंह सलोंकी का ट्वीट
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर बीजेपी नेता कप्तान सिंह सलोंकी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को सलाह दी है. उन्होंने लिखा पट्रोल और डीज़ल को जी.एस.टी. में लाना चाहिए या फिर इसकी M,R.P.फिक्स करें. ताकि क़ीमत बढ़ने पर उतना ही टैक्स कम होता जाए. कप्तान सिंह ने केंद्र और सभी बीजेपी शासित राज्य सरकारों को कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर से बढ़ते हैं, लेकिन सरकार कोशिश करेगी तो और ज्यादा दाम नही बढेंगे.
खाद पर फसाद: किसान ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा, मामले को उपचुनाव से जोड़ा
सोलंकी पहले भी खड़े कर चुके हैं सवाल
पूर्व राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता कप्तान सिंह सोलंकी पहले भी केन्द्र की मोदी सरकार के फैसले पर सवाल खड़े कर चुके हैं. कुछ समय पहले भी कप्तान सिंह ने ट्वीट कर मोदी सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग को मेडिकल में दिए गए आरक्षण को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा के बगैर विधेयक का पास होना लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. इसके साथ ही सोलंकी ने ये भी सलाह दी थी कि केन्द्र सरकार को जनमत की इज्जत करना चाहिए. इसके बाद अब एक बार फिर उन्होंने पैट्रोल डीजल के रेट को लेकर केंद्र को सलाह दी है.
मध्यप्रदेश में लोगों के हाल बेहाल
मध्यप्रदेश में पेट्रोल डलवाने पहुंचे लोगों का हाल बेहाल है. उनका कहना है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. आमदनी तो बढ़ी नहीं डीजल पेट्रोल के दामों में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिससे उनके घर का बजट गड़बड़ा रहा है. वहीं प्रदेश के कुछ पेट्रोल पंप मैनेजर से इस बारे में चर्चा की तो उनका कहना है कि पहले 100 में एक लीटर से ज्यादा पेट्रोल आता था अब कम आता है. ऐसी स्थिति में कई बार ग्राहक उनसे ही झगड़ पड़ते हैं.
Watch Live TV