New Year पर हिसार के सदलपुर गांव पहुंचे डॉ सुभाष चंद्रा, कई निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1061520

New Year पर हिसार के सदलपुर गांव पहुंचे डॉ सुभाष चंद्रा, कई निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा (Dr. Subhash Chandra) ने हिसार जिले के आदमपुर गांव में स्थित बिश्नोई मंदिर में नव वर्ष के आगमन पर और धन्यवाद कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान ग्रामीणों और ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

New Year पर हिसार के सदलपुर गांव पहुंचे डॉ सुभाष चंद्रा, कई निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा (Dr. Subhash Chandra) ने हिसार जिले के आदमपुर गांव में स्थित बिश्नोई मंदिर में नव वर्ष के आगमन पर और धन्यवाद कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान ग्रामीणों और ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. डॉ सुभाष चन्द्रा ने बिश्नोई समाज के 29 नियमों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भगवान जम्भेश्वर जी ने जो 29 नियम बताए, अगर उन्हें अपना लिया जाए तो विश्व मे पर्यावरण की समस्या का समाधान हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर परिसर में पार्क बनवाने बारे अधिकारियों को कह दिया हैं. डॉ चन्द्रा ने ग्रामीणों से बच्चों को स्पोर्ट्स में लगाने की भी बात कहीं, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके.

श्री जाम्भाणी हरिकथा में भी की शिरकत
हिसार दौरे के दौरान ने राज्य सभा सांसद आदमपुर गांव में नंदी शाला की तरफ से करवाई जा रही विराट श्री जाम्भाणी हरिकथा में पहुंचे. डॉ सुभाष चंद्रा ने कथावाचक स्वामी राजेंद्रा नंद महाराज का आशीर्वाद भी लिया. स्वामी राजेंद्रा नंद महाराज ने डॉ सुभाष चंद्रा के पिता समाजसेवी एवं गौभक्त नंद किशोर गोयनका की गौ सेवा के लिए किए गए प्रयासों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर ही चलते हुए, अब डॉ सुभाष चंद्रा आगे बढ़ रहे हैं.

एस्सेल ग्रुप की 90वीं वर्षगांठ की यादों को किया ताजा
उन्होंने इस दौरान श्रद्धालुओं को गौ भक्ति और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के बारे कथा सुनाई. वहीं, राज्य सभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि गौ माता की कृपा से ही भगवान ने उन्हें इतनी तरक्की दी है. इस बीच उन्होंने एस्सेल ग्रुप की 90वीं वर्षगांठ की यादों को ताजा किया, साथ ही कहा कि समाज के लिए जितना हो सकेगा, वो करेंगे. डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि मन से अगर आप स्वच्छ हो तो आप धार्मिक हो, नहीं तो अधार्मिक. डॉ चंद्रा ने पुराने अनुभवों को भी साझा किया.

कई निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
इसके अलावा जिले के आदमपुर एरिया के सदलपुर गांव में भी राज्य सभा सांसद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत 17 लाख 8 हजार रुपये की लागत से बनाये गए खेल प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य गेट, ग्राउंड स्टेज, बास्केट बॉल कोर्ट, एथलेटिक ट्रेक, थ्रो बाल, वालीबॉल कोर्ट, फुटबाल ग्राउंड, चेंजिंग रूम के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया. 

स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने वाले प्लेयर्स की तारीफ की
राज्य सभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने अपने कहा कि पिछले 5 साल में इस एरिया के लिए बहुत काम किए हैं. उन्होंने स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने वाले प्लेयर्स की भी तारीफ की. डॉ चंद्रा ने कहा कि गांव के लोग अगर सहयोग से आगे बढ़ेंगे तो इनका गांव नंबर एक बन जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news