Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में एक बार फिर आया भूकंप, बाहर भागे लोग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1916473

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में एक बार फिर आया भूकंप, बाहर भागे लोग

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार शाम करीब 4:20 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में एक बार फिर आया भूकंप, बाहर भागे लोग

Earthquake: रविवार शाम करीब 4: बजे देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप आते ही लोग अपने-अपने घरों से भागकर बाहर आ गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता 3.1 थी. दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, NCR और हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

फरीदाबाद रहा केंद्र 
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक हरियाणा के फरीदाबाद में शाम 4.08 बजे रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटरे महसूस हुए. भूकंप का केंद्र फरीदाबाद रहा.  

क्यों आता है भूकंप
जब के अंदर मौजूद प्लेट्स आपस में टकराती हैं तो प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. ऐसे में जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं. इस कारण भूकंप आता है. बता दें कि पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं.

ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh Chunav 2023: जिन सीटों पर फंसी BJP वहां खेल गई कांग्रेस, जगदलपुर में क्यों तय नहीं हो पा रहा कैंडिडेट?

जानें भूकंप की तीव्रता के बारे में- 
- 0 से 1.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है. 
- 2 से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है. 
- 3 से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर होता है. 
- 4 से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर खिड़कियां टूट सकती हैं. दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं. 
- 5 से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर फर्नीचर हिल सकता है. 
- 6 से 6.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें- MP Election: CM शिवराज Vs एक्टर!इस बार मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के 'हनुमान जी'

अफगानिस्तान में आया था भूकंप

पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भी रविवार को भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई. इसके अलावा 90 लोग घायल हो गए.

Trending news