Eid Namaz Restricted: ईद से पहले इस तरह की नमाज में लगी पाबंदी, इसलिए लिया गया फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1171899

Eid Namaz Restricted: ईद से पहले इस तरह की नमाज में लगी पाबंदी, इसलिए लिया गया फैसला

Eid Namaz Restricted on the road: जबलपुर में ईद से पहले पुलिस और मस्जिद कमेटी ने सर्वसम्मति सड़क पर नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगा दी है. ऐस प्रशासन ने शहर में जाम की समस्या से बचने के लिए किया गया है.

Eid Namaz Restricted: ईद से पहले इस तरह की नमाज में लगी पाबंदी, इसलिए लिया गया फैसला

जबलपुर: शहर में ईद की नमाज अब सड़कों पर नहीं पढ़ी जाएगी. जबलपुर पुलिस और मस्जिद कमेटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि अब ईद की नवाज सड़क पर अदा नहीं की जाएगी. जबलपुर पुलिस और जामा मस्जिद अहले सुन्नत मस्जिद कमेटी ने शांति समिति की बैठक कर यह फैसला लिया. की ईद की नमाज सड़क पर नहीं बल्कि दो पालियों में मस्जिद के अंदर ही पढ़ी जाएगी.

यातायात होता था बाधित
बताया जा रहा है ये फैसला सड़क पर ईद की नमाज पढ़ने से यातायात बाधित होने के कारण लिया गया. बैठक में पुलिस ने बताया कि नमाज के कारण हर साल घंटों जाम लगता था. आम जनता को परेशानी ना हो इसे देखते हुए पुलिस और मस्जिद कमेटी ने यह रास्ता निकाला है.

दो पालियों में होगी नमाज
जामा मस्जिद कमेटी ने फैसला किया है कि पहली नमाज सुबह 9 बजे अदा की जाएगी. वहीं दूसरी नमाज साढ़े10 बजे मस्जिद के अंदर ही अदा की जाएगी. मस्जिद कमेटी पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए मदद भी करेगी.

लोगों ने किया निर्णय का स्वागत
पुलिस का कहना है कि जामा मस्जिद के सामने हर साल ईद की नमाज के वक्त जाम लग जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. पुलिस और मस्जिद कमेटी के फैसले का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी स्वागत किया है. उनका कहना है कि शांति समिति बैठक लिए गए फैसले आम जनता के हित में हैं. वो इसका पूरी तरह से पालन करेंगे और शहर के अमन को कायम रहेंगे.

LIVE TV

Trending news