चलती बस में इंदौर की जूनियर डॉक्टर के साथ हिंसा, शिकायत दर्ज, जानें पूरा मामला?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2391276

चलती बस में इंदौर की जूनियर डॉक्टर के साथ हिंसा, शिकायत दर्ज, जानें पूरा मामला?

Violence against female juniors Doctor: गुना और ब्यावरा के बीच चलती बस में इंदौर की एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट हुई. पीड़िता ने ग्वालियर के झांसी रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई.

MP News

MP News in Hindi: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की हत्या के बाद देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर हैं और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच, इंदौर की एक महिला जूनियर डॉक्टर पर बस में एक अन्य महिला यात्री द्वारा मारपीट किए जाने की खबर सामने आई है. बता दें कि मामूली कहा सुनी के बाद विवाद हिंसा में बदल गया, जिसके परिणामस्वरूप जूनियर डॉक्टर की रिंग फिंगर में फ्रेक्चर हो गया. पीड़िता ने ग्वालियर के झांसी रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला और उसके पति ने धमकी देकर घटना स्थल से भागने का प्रयास किया, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

IND-BAN क्रिकेट मैच ने भड़काई सियासी आग: कांग्रेस-BJP के बीच तीखी बयानबाजी, हिंदू महासभा ने भेजा खून से पत्र

पहले पिता ने की बेटी हत्या, अब स्टोरी में आया नया मोड़, भाई और प्रेमी लापता, उलझन में पुलिस

जानिए पूरा मामला?
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College ) में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है. पूरे देश में डॉक्टर हड़ताल पर हैं और कोलकाता समेत देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच, मध्य प्रदेश में एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ हिंसा की खबर सामने आई है. दरअसल, इंदौर की एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ चलती बस में मारपीट की गई. पीड़िता ने ग्वालियर के झांसी रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है.

महिला यात्री पर मारपीट का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, गुना और ब्यावरा के बीच मामूली कहासुनी के बाद, महिला डॉक्टर ने एक अन्य महिला यात्री पर मारपीट का आरोप लगाया. यह महिला डॉक्टर इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर, डॉक्टर दीप्ति वर्मा हैं, जो जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की उपाध्यक्ष भी हैं.

डॉक्टर की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया
बता दें कि मामले को लेकर पीड़िता का आरोप है कि मारपीट के दौरान उनकी रिंग फिंगर में फ्रेक्चर हो गया. अज्ञात महिला यात्री ने फोन कर अपने पति मानवेंद्र सिंह को बुलाया, जो धमकी देकर अपनी पत्नी के साथ थार गाड़ी में सवार होकर भाग निकले. महिला जूनियर डॉक्टर ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

रिपोर्ट: करतार सिंह राजपूत (ग्वालियर)

Trending news