खुशखबरी! स्कूल शिक्षा विभाग में 7 हजार 500 प्राथमिक शिक्षकों की होंगी भर्ती, जानिए कैसे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1460366

खुशखबरी! स्कूल शिक्षा विभाग में 7 हजार 500 प्राथमिक शिक्षकों की होंगी भर्ती, जानिए कैसे

मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाली है. ऐसे में राज्य सरकार MP Election 2023 से पहले ही शिक्षकों के खाली पदों को भरने की तैयारी में है. ऐसे में प्राथमिक शिक्षक जो नौकरी के इच्छुक है, उनके लिए एक खुशखबरी है.

खुशखबरी! स्कूल शिक्षा विभाग में 7 हजार 500 प्राथमिक शिक्षकों की होंगी भर्ती, जानिए कैसे

राहुल मिश्रा/भोपाल: मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाली है. ऐसे में राज्य सरकार MP Election 2023 से पहले ही शिक्षकों के खाली पदों को भरने की तैयारी में है. ऐसे में प्राथमिक शिक्षक जो नौकरी के इच्छुक है, उनके लिए एक खुशखबरी है. स्कूल शिक्षा विभाग में 7 हजार 500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होगी.

स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश में 7 हजार 500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करेगा. अकादमिक सत्र वर्ष 2023-24 के लिए विभाग द्वारा पदों का विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश, प्रक्रिया, आरक्षण आदि एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर 28 फरवरी 2023 से उपलब्ध रहेगा. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 की स्थिति में की जाएगी. अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देश लागू होंगे.

मुंह से पेन पकड़कर लिखने वाली छात्रा, जिसे सीएम ने मिलने बुलाया, लेकिन सिक्योरिटी वालों ने भगाया

2023 मार्च में प्रक्रिया शुरू
आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बताया कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में लोक सेवकों के सेवानिवृत्त होने से उद्भूत होने वाले रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है. पदपूर्ति की प्रक्रिया मार्च 2023 से आरंभ की जाएगी. जनजातीय कार्य विभाग द्वारा रिक्तयों उपलब्ध कराए जाने पर संयुक्त काउंसलिंग की जाएगी. पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि की जा सकेगी.

मेरिट आधार पर प्रक्रिया शुरू
मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्तें, एवं भर्ती नियम 2018 और इन नियमों में समय समय पर किए गए संशोधनों के अनुसरण में इस विज्ञापन की दिनांक को प्रचलित नियमों के अधीन प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति की प्रक्रिया प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की मेरिट के आधार पर प्रारंभ की जाएगी.

Trending news