Google मैनेजर को बंधक बनाकर रचाई शादी! लड़की के परिवार पर 40 लाख रुपए मांगने का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1395808

Google मैनेजर को बंधक बनाकर रचाई शादी! लड़की के परिवार पर 40 लाख रुपए मांगने का आरोप

भोपाल में एक युवक को जबरन पकड़कर शादी कराने का मामला सामने आया है. हालांकि लड़की के परिजनों का कहना है कि दोनों की विधिवत शादी हुई है. युवक गूगल कंपनी में मैनेजर है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

आकाश द्विवेदी/भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लड़के को बंधक बनाकर उसकी जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक गूगल कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात है. युवक का आरोप है कि लड़की के परिजनों ने उसे नशीली दवा खिलाकर जबरन उसकी शादी अपनी लड़की से करा दी. अब लड़की के परिजन 40 लाख से ज्यादा रुपए देने की मांग कर रहे हैं. वहीं लड़की के परिजनों का आरोप है कि दोनों की शादी हुई है. मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

क्या है मामला
खबर के अनुसार, भोपाल के रहने वाले युवक गणेश शंकर और भोपाल की ही रहने वाली युवती ने आईआईएम शिलांग से एमबीए साथ किया. कॉलेज में दोनों की जान पहचान हुई और कथित तौर पर दोनों के बीच प्यार हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों करीब 7 साल तक लिव इन रिलेशन में भी रहे. एमबीए के बाद दोनों की नौकरी लग गई और दोनों बेंगलुरु में जॉब करने लगे.

बताया जा रहा है कि दोनों ने 2021 में कोर्ट मैरिज भी कर ली. हालांकि दोनों के घरवालों को तब तक इसके बारे में पता नहीं था. जब दोनों के घरवाले उनकी शादी की तैयारी करने लगे तो दोनों के रिश्ते के बारे में परिजनों को पता चला. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़की के भाई ने बताया कि शुरुआत में काफी ना नुकर और बहस के बाद दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए. 

दोनों की 25 जून 2022 को शादी तय हुई लेकिन लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़के ने 26 मार्च 2022 को  बेंगलुरु में एक अन्य लड़की से शादी कर ली. जिसकी भोपाल में रहने वाली लड़की या उसके परिजनों को भनक तक नहीं लगी. इसके बाद युवक गणेश तय तारीख 25 जून को भोपाल भी आया और यहां उसने भोपाल की लड़की से कथित शादी की. 

शादी के बाद लड़का वापस बेंगलुरु चला गया. इस बीच लड़की को गणेश की शादी के बारे में पता चल गया तो वह और उसके परिजन बेंगलुरु पहुंच गए. जहां के फ्लैट में गणेश अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. इसके बाद खूब हंगामा हुआ और लड़की ने बेंगलुरु के थाने में मामला दर्ज करा दिया. वहीं मैनेजर ने भी भोपाल आकर पुलिस में शिकायत कर दी. गूगल मैनेजर ने आरोप लगाया है कि उसे जबरन पकड़कर और नशे की दवाई खिलाकर उनकी शादी की गई है.  आरोप है कि उसका पकड़व ब्याह कराया गया है. बता दें कि बिहार के कुछ जिलों में इस तरह की प्रथा है, जहां लड़कों का जबरन अपहरण कर उनकी शादी करा दी जाती है.

गणेश का आरोप है कि उन्हें शादी के लिए ब्लैकमेल किया गया और अब लड़की के परिजन 40 लाख रुपए मांग रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Trending news