हनीट्रैप में फंसा होटल मालिक का बेटा! 1 करोड़ नहीं दिए तो लड़की ने लगाया रेप का आरोप...
होटल शेल्टर के मालिक के बेटे पर एक युवती ने दुष्कर्म (Rape) का आरोप लगाते हुए पड़ाव थाना में शिकायत दर्ज कराई है. तो वहीं होटल मालिक की ओर से भी पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई. जिसमें युवती पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया गया है.
करतार सिंह राजपूत/ग्वालियर: होटल शेल्टर के मालिक के बेटे पर एक युवती ने दुष्कर्म (Rape) का आरोप लगाते हुए पड़ाव थाना में शिकायत दर्ज कराई है. तो वहीं होटल मालिक की ओर से भी पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई. जिसमें युवती पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने दोनों की ओर से मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है. पुलिस अब इस मामले को हनीट्रैप (honeytrap) के एंगल से भी जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत की है कि फेसबुक पर होटल शेल्टर के मालिक के बेटे मोहित गर्ग ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट फेसबुक पर भेजी थी. इसके बाद हम दोनों के बीच बातचीत होने लगी. मोहित ने मिलने के लिए उसे होटल बुलाया. जब होटल पहुंची तो मोहित ने कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है. इसके बाद उसे कमरे में ले गया और उसके साथ जबरन गलत काम किया और वीडियो बना लिया. इसके बाद मोहित ने उसे फिर बुलाया तो उसने इंकार कर दिया तब उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद वह उसे अपनी कार से कलेक्ट्रेट पहाड़ी पर ले गया और कार में ही उसके दुष्कर्म किया. इसके साथ ही होटल संचालक द्वारा उसे धमकी भी दी जा रही है.
युवती के खिलाफ भी शिकायत
वहीं इस मामले में होटल शेल्टर के मालिक देवराज गर्ग के 29 वर्षीय बेटे मोहित ने पड़ाव थाने में युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मोहित ने बताया कि युवती ने उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. इसके बाद उसे अश्लील तस्वीरें भेजने लगी तो उसे ब्लॉक कर दिया. इसके बाद वह 19 जनवरी को होटल में बदतमीजी की. जिसकी शिकायत पड़ाव थाने में लिखित रूप से की गई है. बाद में युवती दुष्कर्म का आरोप लगाने की धमकी देते हुए एक करोड़ रुपये की मांग कर ली.
20 लाख रुपये में से 1 लाख दिए
मोहित ने बताया कि इसके बाद उसने बात करने के लिए इंदरगंज चौराहे पर बुलाया तो वहां पर मैं अपने चाचा व उनके मित्र के साथ पहुंचा. जहां पर एक महिला के माध्यम से बात 20 लाख में तय हो गई और एक लाख रुपये बतौर केश दे भी दिए. बाकी पैसा देने का वादा किया. मोहित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.