sports budget 2023 Live updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज संसद में अपना आम बजट पेश कर दिया है. इस दौरान सभी की निगाहें खेल बजट पर भी रही. क्योंकि इस साल एशियन गेम्स है, वहीं 2024 में ओलंपिक खेल खेला जाएगा.
Trending Photos
sport budget 2023 Live updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज संसद में अपना आम बजट पेश किया. सभी क्षेत्रों के अलावा इस बार खेल बजट पर भी बंपर बढ़ोत्तरी की गई है. मोदी सरकार ने युवा और खेल मामलों के मंत्रालनय के लिए 3397.32 करोड़ का बजट पेश किया है. जो पिछले साल के मुकाबले 723.97 करोड़ रुपये ज्यादा है.
बता दें कि सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में खेलों इंडिया को 1045 करोड़ रुपये, स्पोर्टस अथोरिटी ऑफ इंडिया को 758.52 करोड़ रुपये, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन को 325 करोड़ रुपये, नेशनल सर्विस स्कीम 325 करोड़ रुपये, और नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट को 15 करोड़ रुपये दिए है.
Budget 2023: किस मंत्रालय को मिला कितना बजट? क्या महंगा हुआ, क्या सस्ता, जानिए सबकुछ
खेल बजट पर बरसा जमकर पैसा
मोदी सरकार ने इस बार के बजट में खेल पर खासा ध्यान दिया है. खेल बजट में इस बार बंपर बढ़त की गई है. इस साल 723.97 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. गौरतलब है कि साल 2022-23 में भारत सरकार ने 2673.35 करोड़ रुपये का बजट दिया था, जिसे बढ़ाकर 2023-24 में 3397.32 कर दिया गया है.
पिछले साल के खेल बजट पर नजर
- खेल बजट- 3062.60 करोड़ रुपये
- साल 2021 के मुकाबले 305.80 करोड़ का इजाफा
- खेलों इंडिया को मिले 974 करोड़ रुपये
स्पोर्ट्स बजट 2023 को लाइव कहां और कैसे देखें?
आप 2023-2024 के लिए निर्मला सीतारमण के बजट को लाइव संसद टीवी और दूरदर्शन पर देख सकते हैं. इसके अलावा Youtube चैनल भी लाइव प्रसारण कर रहे हैं. zee mpcg पर स्पोर्ट्स बजट 2023 के लाइव अपडेट्स को देख सकते हैं.
खेल बजट 2023 किस समय प्रसारित होगा?
खेल बजट 2023 व्यापक केंद्रीय बजट 2023 का एक हिस्सा है, जो बुधवार को सुबह 11:00 बजे शुरू हो गया. खेल बजट इस पूरे बजट में शामिल है और जैसे ही वित्त मंत्री खेल बजट को पेश करेगी, वैसे ही हम यहां पर अपडेट कर देंगे.
खेल बजट पर अपटेड के लिए बने रहे...