MP Chunav 2023: ग्वालियर में दांव पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा, जानिए यहां की 6 विधानसभा सीटों का समीकरण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1704465

MP Chunav 2023: ग्वालियर में दांव पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा, जानिए यहां की 6 विधानसभा सीटों का समीकरण

Gwalior district Assembly Seats Analysis: मध्यप्रदेश में ग्वालियर-चंबल की राजनीति का मुख्य केंद्र ग्वालियर है. ग्वालियर जिले में 6 विधानसभा सीट आती हैं. जिसमें से बीजेपी के पास 2 और कांग्रेस के पास 4 सीटें है. तो चलिए जानते हैं, इस सीट का समीकरण

MP Chunav 2023: ग्वालियर में दांव पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा, जानिए यहां की 6 विधानसभा सीटों का समीकरण

MP Assembly Election 2023 Gwalior Seats:  मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. आगामी चुनाव में जीत को लेकर सियासी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश का पूरा माहौल अभी से चुनावी हो गया है. इस बीच अब सबसे ज्यादा पारा ग्वालियर-चंबल में हाई हुआ है. क्योंकि ग्वालियर-चंबल में आने वाले 8 जिलों में 34 विधानसभा सीटें आती है. जिसमें से कांग्रेस ने साल 2018 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे पर 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन अब वो भाजपा के साथ हो गए हैं, ऐसे में अब ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीटों पर क्या समीकरण है. पहले इसका गणित समझ लेते हैं.

ग्वालियर जिले का वर्तमान सियासी समीकरण
ग्वालियर जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें आती है. . यहां पर ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर ईस्ट, ग्वालियर साउथ, भितरवार और डाबरा विधानसभा सीट है. इसमें से 3 सीटें शहरी और 3 विधानसभा सीटें ग्रामीण क्षेत्रों में आती है. वर्तमान जिले में 6 विधानसभा सीटों पर 4 पर कांग्रेस और 2 पर भाजपा का कब्जा है. जिसमें ग्वालियर ग्रामीण और ग्वालियर सीट पर बीजेपी के विधायक है. 

1 ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट
वर्तमान में ग्वालियर ग्रामीम विधानसभा सीट भाजपा के कब्जे में है. यहां से भारत सिंह कुशवाह विधायक हैं, और वो शिवराज सरकार में मंत्री भी हैं. कुशवाह यहां से लगातार दो बार 2013 और 2018 से विधायक है. 

वर्तमान विधायक का नाम-  भारत सिंह कुशवाह
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता-  भारत सिंह कुशवाह (बीजेपी)
वोट- 51, 033
वोट प्रतिशत- 33.00%
मुख्य प्रतिद्वंद्वी- साहब सिंह गुर्जर (BSP)
वोट- 49, 516
वोट प्रतिशत-  32%
जीत का अंतर 1,517 वोट रहा था.
2013 और 2008 के परिणाम- बीजेपी (2013)  बीएसपी (2008)

2. ग्वालियर विधानसभा सीट 
ग्वालियर विधानसभा सीट पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है और यहां विधायक प्रदुमन सिंह तोमर विधायक है. जो शिवराज सरकार में मंत्री है. 2018 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने लेकिन फिर सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए. फिर उपचुनाव में तोमर ने अपनी सीट पर कब्जा बरकरार रखा. 

वर्तमान विधायक का नाम- प्रदुमन सिंह तोमर (बीजेपी)
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता-  प्रदुमन सिंह तोमर (बीजेपी)
वोट- 96, 0207
वोट प्रतिशत- 58.35%
मुख्य प्रतिद्वंद्वी-  सुनील शर्मा (कांग्रेस)
वोट- 62, 904
वोट प्रतिशत- 38.23%
जीत का अंतर 33,123  वोट रहा था.
2013 और 2008 के परिणाम- बीजेपी (2013) कांग्रेस (2008)

3. ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट
वर्तमान में ये सीट कांग्रेस के पास है. यहां से मौजूद विधायक प्रवीण पाठक है. हालांकि यहां बीजेपी अपना 6 बार विधायक बना चुकी है. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की बागी हुई प्रत्याशी का फायदा प्रवीण पाठक को मिला और वो यहां से महज 121 वोटों के अंतर से विधायक चुने गए.

वर्तमान विधायक का नाम- प्रवीण पाठक (कांग्रेस)
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता- प्रवीण पाठक (कांग्रेस) 
वोट- 56369
वोट प्रतिशत- 37%
मुख्य प्रतिद्वंद्वी- नारायण सिंह कुशवाह (बीजेपी)
वोट-56248
वोट प्रतिशत- 37%
जीत का अंतर 121 वोट रहा था.
2013 और 2008 के परिणाम- दोनों बार बीजेपी विजेता

4. भितरवार विधानसभा सीट
भितरवार विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लखन सिंह लगातार अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. यहां से साल 2008, 2013, और 2018 में लगातार बड़े अंतर से लाखन सिंह ही चुनाव जीत रहे हैं. वहीं भाजपा अब इस सीट के लिए किसी मजबूत प्रत्याशी को खोज रही है, जो लाखन सिंह को टक्कर दे सकें.

वर्तमान विधायक का नाम- लखन सिंह
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता-  लखन सिंह ( कांग्रेस)
वोट- 66, 439
वोट प्रतिशत- 43%
मुख्य प्रतिद्वंद्वी- अनूप मिश्रा (बीजेपी)
वोट- 55, 309
वोट प्रतिशत- 35%
जीत का अंतर 12,130 वोट रहा था.
2013 और 2008 के परिणाम- कांग्रेस  (2013) कांग्रेस (2008)

5. डबरा विधानसभा सीट
इस सीट पर सिंधिया की कट्टर समर्थक मानी जाने वाली इमरती देवी साल 2018 में कांग्रेस के टिकट पर जीती थी. लेकिन फिर बीजेपी  के साथ सिंधिया के शामिल होने के बाद वो भी भाजपा में चले गई. लेकिन हुआ ये कि उन्हें 2020 में उपचुनाव में हार का स्वाद चखना पड़ा था. यहां से कांग्रेस के सुरेश राजे विधायक हैं.

वर्तमान विधायक का नाम- सुरेश राजे
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता- सुरेश राजे (कांग्रेस)
वोट- 75, 689
वोट प्रतिशत- 49.48%
मुख्य प्रतिद्वंद्वी- इमरती देवी ( बीजेपी)
वोट- 68, 056
वोट प्रतिशत- 44.49%
जीत का अंतर 7, 633 वोट रहा था.
2013 और 2008 के परिणाम-  कांग्रेस (2013), कांग्रेस (2008)

6. ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट
ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस का कब्जा है. यहां कांग्रेस के सतीश सिकरवार विधायक हैं. साल 2018 में यहां से सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल चुनाव जीते थे, लेकिन जब सिंधिया के साथ वो बीजेपी में शामिल हुए तो उपचुनाव में वो हार गए.  

वर्तमान विधायक का नाम-  सतीश सिकरवार
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता-  सतीश सिकरवार (कांग्रेस)
वोट- 75, 342
वोट प्रतिशत-  49.69%
मुख्य प्रतिद्वंद्वी-  मुन्ना लाल गोयल (बीजेपी)
वोट- 66, 787
वोट प्रतिशत-  44.05%
जीत का अंतर 8, 555 वोट रहा था.
2013 और 2008 के परिणाम-  बीजेपी (2013) बीजेपी (2008)

Trending news