Happy Rose Day 2023 Message: हर साल वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ नहीं हैं और उसे गुलाब का फूल गिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं तो इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के पास गुलाब न होने पर भी  कुछ खास मैसेज भेजकर अपने प्यार और स्नेह का इजहार कर सकते हैं. बता दें कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी होते हुए भी इन खास मैसेज भेजने से आपका प्यार 10 गुना तक बढ़ जाएगा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना, कुछ आने वाले पल से आरजू बनाएं रखना, ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे, बस होठों पे अपनी मुस्कराहट बनाए रखना. रोज डे मुबारक हो.Happy Rose Day


मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए, जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाए, हम लाएं हैं, लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए, और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए. Happy Rose Day


तुम इसे नादानी समझो या फिर शैतानी हमारी, हम हर घड़ी तुम्हारा इंतजार करते ही हैं. अब नहीं इस जमाने की परवाह हमको, हम अपने प्यार का इजहार करते हैं. Happy Rose Day


मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं, मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का, तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक्क नहीं.Happy Rose Day


छत्तीसगढ़ विधानसभा के Budget Session के लिए अधिसूचना जारी! इस तारीख से शुरू होगा CG का सत्र


आपके होठों पर सदा गुलाब खिलते रहें. खुदा ना करे आप कभी उदास रहें. हम आपके पास चाहे रहें ना रहें, आप जिन्हें चाहें वो सदा आपके पास रहें Happy Rose Day


एक गुलाब उनके लिए जो मिलते नही रोज-रोज, मगर याद आते है हर रोज.Happy Rose Day


टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है, बीता हुआ पल यादें दे जाता हैं. हर शख्स का अपना अंदाज होता है, कोई जिंदगी में प्यार तो, कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है. Happy Rose Day


जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम, लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी जिन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम.Happy Rose Day


गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है, जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है. यूं हीं मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू, तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं. Happy Rose Day