भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) सहित 11 सैनिक शहीद हो गए.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) सहित 11 सैनिक शहीद हो गए. इस क्रैश में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) बच पाए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वरुण सिंह के पिताजी एके सिंह ने ज़ी मीडिया से फोन पर बातचीत की और बताया कि उनकी हालत गंभीर है. हम लोग वेलिंगटन, तमिलनाडू में उनके साथ icu में मौजूद हैं. उनकी तबीयत को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.
भोपाल में रहता है परिवार
बता दें ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता और पूरा परिवार सेना से रिटायर होने के बाद भोपाल में ही बस गए थे. कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) 14 लोगों में से अकेले हैं, जो हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बच पाए. हेलीकॉप्टर में लगी आग के चलते वो बहुत बुरी तरह जल गए हैं, जिसके बाद से उनका इलाज वेलिंगटन के आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा है.
शौर्य चक्र से हैं सम्मानित
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया था. दरअसल पिछले साल एक उड़ान के समय ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के तेजस फाइटर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके बाद उन्होंने फाइटर प्लेन को मिड-एयर इमरजेंसी कर सुरक्षित उतारा था. इसी साहसिक कार्य के लिए उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा गया था.
इंडियन एयरफोर्स ने बताया था कि सीडीएस बिपिन रावत बुधवार को स्टाफ कोर्स के फैकल्टी और स्टूडेंट्स को संबोधित करने के लिए वेलिंगटन के डीएसएससी के दौरे पर जा रहे थे. इसी दौरान वायुसेना का Mi17 V5 हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हादसे का शिकार हो गया. इस दौरान हेलिकॉप्टर सीडीएस बिपिन रावत सहित 9 अन्य यात्रियों को ले जा रहा था. साथ में 4 सदस्यों का विशेष दल भी शामिल था. हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
Watch Live Tv