चंद्रशेखर सोलंकी/रतलामः मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सनकी पति की करतूत सामने आई. पत्नी द्वारा गुजारा भत्ते के लिए कोर्ट में किए गए केस से तंग आकर पति ने अपने दांतों से ही पत्नी की नाक काट दी. पति उसे केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया, इस बात से गुस्साए पति ने घिनौना कदम उठाया. पीड़िता का इलाज जारी है, वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल
मामला शुक्रवार दोपहर को अंजुमन कॉलोनी से सामने आया, यहां टीना के घर आरोपी पति दिनेश पहुंचा. उसने टीना और दोनों बेटियों से केस वापस लेने को लेकर विवाद शुरू किया. इसी दौरान उसने दांतों से पत्नी की नाक काट दी और घटनास्थल से फरार हो गया. पड़ोसियों की मदद से महिला को घायल अवस्था में आलौट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. वहीं पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया. 


यह भी पढ़ेंः- कैसे पढ़ेंगे बच्चे? सरकारी स्कूल का भवन ही नहीं, 1997 से खुले आसमान के नीचे पढ़ाई कर रहे छात्र


2008 में हुई थी शादी
रतलाम जिले के आलौट की ही रहने वाली टीना माली की शादी उज्जैन के झाड़ा गांव निवासी दिनेश माली से 2008 में हुई. टीना ने बताया कि दिनेश कुछ भी काम नहीं करता था, शादी के कुछ समय बाद से दिनेश शराब पीकर उसे मारने लगा. मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर टीना अपनी दोनों बेटियों को लेकर मायके आ गई. यहां वह रसोई का काम करके गुजारा कर रही है. 


लेकिन 2019 में टीना ने पति के खिलाफ कोर्ट में भरण-पोषण के लिए केस दायर कर दिया. इस बात से नाराज दिनेश उसे केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था. 


यह भी पढ़ेंः- दमोह में खूनी संघर्ष! आपस में भिड़े दो पेट्रोल पंप मालिक, जमकर लाठियां और लोहे के पाइप बरसाए


WATCH LIVE TV