Trending Photos
महेंद्र दुबे/दमोहः Damoh Petrol Pump Owners Fight: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पेट्रोल पंप मालिकों के बीच आपसी विवाद के बाद झड़प हो गई. झड़प खूनी संघर्ष में बदल गई और दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां और लोहे के पाइप बरसाए. विवाद में दोनों मालिकों को गंभीर चोटें आईं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जमकर चलीं लाठियां और बरसे पाइप
मामला दमोह शहर के गायत्री गेट इलाके का है, यहां दो पेट्रोल पंप मालिक शैलेंद्र जैन और शिवांजय जैन के बीच खूनी हिंसा हुई. दोनों गुटों के बीच जमकर लाठियां और लोहे के पाइप भी चले. दमोह कोतवाली टीआई सत्येंद्र सिंह ने बताया कि दोनों के बीच पेट्रोल पंप को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. जिस कारण झलोन में शैलेंद्र और शिवांजय दोनों आपस में भिड़ गए.
यह भी पढ़ेंः- Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट, जानिए क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट
दोनों मालिकों को आईं गंभीर चोटें
इस खूनी और हिंसक संघर्ष में शैलेंद्र और शिवांजय जैन दोनों को ही गंभीर चोटें आईं. दमोह जिला अस्पताल में दोनों का इलाज जारी है, वहीं पुलिस ने काउंटर केस बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ेंः- MP Weather Today: अगले 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट, जानें किन जिलों में बरसेगा पानी
WATCH LIVE TV