दमोह में शराब कारोबारी के यहां रेडः कैश गिनने के लिए लानी पड़ी 5 बैंकों की मशीन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1064614

दमोह में शराब कारोबारी के यहां रेडः कैश गिनने के लिए लानी पड़ी 5 बैंकों की मशीन

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले में इनकम टैक्स ने एक नामी शराब व्यवसायी राय ब्रदर्स के यहां छापामार (Income Tax Raid) कार्रवाई की. दमोह में गुरुवार सुबह इनकम टैक्स ने शराब व्यवसायी शंकर राय और कमल राय के ठिकानों पर छापे मारे.

दमोह में शराब कारोबारी के यहां रेडः कैश गिनने के लिए लानी पड़ी 5 बैंकों की मशीन

दमोह: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले में इनकम टैक्स ने एक नामी शराब व्यवसायी राय ब्रदर्स के यहां छापामार (Income Tax Raid) कार्रवाई की. दमोह में गुरुवार सुबह इनकम टैक्स ने शराब व्यवसायी शंकर राय और कमल राय के ठिकानों पर छापे मारे. इनकम टैक्स के अधिकारियों की टाम ने सुबह 6 बजे अलग-अलग जगहों पर रेड की, जो पूरा दिन चलती रही. बताया जा रहा है कि इस रेड की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नहीं थी. स्थानीय पुलिस को सुबह ही पता चला.

टैक्स की कार्रवाई जारी
मामले पर अपर आयुक्त मुनमुन शर्मा ने बताया कि राय परिवार पर इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है. शंकर राय-कमल राय परिवार बस ट्रांसपोर्ट, शराब और होटल सहित कई व्यवसाय करते हैं. राय चौराहे पर रहने वाले कमल राय के घर पर भी इनकम टैक्स की टीम घंटो कार्रवाई करती रही. इसके बाद गुरूवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह भी कार्रवाई जारी है.

क्या MP में फिर लगेगा Lockdown? गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया जवाब

शुक्रवार दिनभर चलने की उम्मीद
छापामार कार्रवाई शुक्रवार को दिनभर चलने की उम्मीद जताई जा रही है. सुबह से रात तक हुई कार्रवाई के दौरान देर रात शंकर राय की बिल्डिंग से नोट गिनने की चार मशीनों के साथ करीब सोलह बैग मिले, जिनमें करोड़ो की राशि का अनुमान है. सारे बैग आयकर विभाग के अधिकारी जब्त करके ले गए. कार्रवाई लगातार जारी है. रात बारह बजे टीम का नेतृत्व कर रही डिप्टी कमिश्नर मीडिया के सामने आईं, लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार की अधिकृत जानकारी देने से मना कर दिया. उनका कहना था कि मैं फिलहाल जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं हूं और कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद विभाग विस्तृत जानकारी देगा.

Watch Live TV

Trending news