MP News: उज्जैन में आज होगा देश के पहले 'प्रसादम' का शुभारंभ, यहां मिलेगा हेल्दी एंड हाईजेनिक स्ट्रीट फूड!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2047641

MP News: उज्जैन में आज होगा देश के पहले 'प्रसादम' का शुभारंभ, यहां मिलेगा हेल्दी एंड हाईजेनिक स्ट्रीट फूड!

Prasadam Inauguration: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आज देश के पहले 'प्रसादम' का उद्घाटन किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और CM मोहन यादव इस स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब की सौगात देंगे. पढ़ें प्रसादम के बारे में- 

MP News: उज्जैन में आज होगा देश के पहले 'प्रसादम' का शुभारंभ, यहां मिलेगा हेल्दी एंड हाईजेनिक स्ट्रीट फूड!

Ujjain News: मध्य प्रदेश की जनता को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आज देश के पहले 'प्रसादम' का शुभारंभ होने वाला है. प्रसादम एक ऐसा स्ट्रीट फूड हब है, जहां हेल्दी एंड हाईजेनिक फूड लोगों को होगा. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और CM मोहन यादव इसका उद्घाटन करेंगे. 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से तैयार 'प्रसादम'उज्जैन के श्री महाकाल महालोक के नीलकंठ वन परिसर में बनाया गया है.

'प्रसादम' का शुभारंभ आज
उज्जैन के महालोक के नीलकंठ वन परिसर में देश के पहले प्रसादम का शुभारंभ होगा.  1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से तैयार प्रसादम श्री महाकाल महालोक के नीलकंठ वन परिसर और अवंतिका हाट के बीच विकसित किया गया है. फूड एंड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 'क्लीन स्ट्रीट फूड हब' कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इसे विकसित किया गया है. 

क्या है प्रसादम
प्रसादम एक स्ट्रीट फूड हब है. इसमें 17 दुकानों का निर्माण कर एक स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब बनाया गया है. यहां लोगों के लिए पार्किंग एवं अन्य सार्वजनिक सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी. 

प्रदेश को मिलेंगी और सौगात
प्रसादम के साथ-साथ आज प्रदेशवासियों को कई सौगातें मिलने वाली हैं. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और CM मोहन यादव 218 करोड़ 76 लाख रुपए लागत की स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे. 118 करोड़ लागत की 36 स्वास्थ्य संरचनाओं का भूमिपूजन और 100 करोड़ 69 लाख लागत की 151 स्वास्थ्य संरचनाओं का लोकार्पण होगा. साथ ही 'मनहित' (मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग ऐप) भी इस मौके पर लॉन्च होगा. इसके अलावा 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संजीवनी क्लीनिक की भी शुरुआत होगी.

केंद्रीय मंत्री ने किया पोस्ट
प्रसादम के शुभारंभ से पहले केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- प्रसादम - देश का पहला हेल्दी एंड हाईजेनिक फूड स्ट्रीट! बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के साथ श्रद्धालुओं के लिए ‘प्रसादम’ का लोकार्पण करूंगा. जय महाकाल

प्लास्टिक फ्री जोन
प्रसादम में विभिन्न व्यंजनों की उपलब्धता के लिए लगभग 50 फूड स्टाल खुलेंगे. यहां बेहद स्वच्छ वातावरण में लोग मालवा के प्रसिद्ध दाल-बाफले-लड्डू, पोहा-जलेबी सहित अन्य स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे।. खास बात ये है कि यह क्षेत्र प्लास्टिक मुक्त रहेगा.

Trending news