ढाई साल बाद इंदौर में फिर दिखेगा क्रिकेट का रोमांच, 3 अक्टूबर को खेला जाएगा मैच
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1269015

ढाई साल बाद इंदौर में फिर दिखेगा क्रिकेट का रोमांच, 3 अक्टूबर को खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम पहले सितंबर में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर, 23 सितंबर और 25 सितंबर को टी20 मैच खेलेगी. इसके बाद 28 सितंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज शुरू हो जाएगी. 

ढाई साल बाद इंदौर में फिर दिखेगा क्रिकेट का रोमांच, 3 अक्टूबर को खेला जाएगा मैच

इंदौरः इंदौर में करीब ढाई साल के बाद फिर से क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम सितंबर के अंत में भारत का दौरा करेगी. यहां वह तीन टी20 मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. होलकर स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 7 जनवरी 2020 को खेला गया था. उसके बाद से कोरोना के चलते आईपीएल मैचों का आयोजन देश के बाहर किया गया और इस साल आईपीएल का आयोजन चुनिंदा शहरों में ही हुआ. ऐसे में इंदौर में ना आईपीएल और ना ही कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया. 

होलकर स्टेडियम में अजेय है टीम इंडिया
इंदौर को होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारतीय टीम इस मैदान पर कोई भी मैच नहीं हारी है. इस स्टेडियम में पहला मैच साल 2006 में खेला गया था. भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा तो इस मैदान पर टी20 में एक शतकीय पारी भी खेल चुके हैं. 

भारतीय टीम पहले सितंबर में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर, 23 सितंबर और 25 सितंबर को टी20 मैच खेलेगी. इसके बाद 28 सितंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज शुरू हो जाएगी. तीन टी20 के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की श्रंखला भी खेली जाएगी. वनडे मैच 6 अक्टूबर, 9 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को खेले जाएंगे. 

अक्टूबर में ही टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से होने वाली टी20 और वनडे सीरीज बेहद अहम है और माना जा रहा है कि इन दोनों सीरीज में भारतीय टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को खिलाया जाएगा, जो वर्ल्ड कप में खेलेंगे. 

Trending news